तेजस्वी यादव का नाम सुनते ही भड़क गए मांझी

मनोज कुमार ।
बिहार के गया मे नेता विपक्ष तेजस्वी यादव के बयान डी के बोस बिहार के सुपर सीएम हैं पर बिहार की राजनीति में हलचल मच गई है, इस मामले में जब केन्द्रीय मंत्री जीतन राम मांझी से सवाल किया गया तो तेजस्वी यादव का नाम सुनते ही भड़क गए ।
उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव कोई अल्लाह मिया हैं जो उनकी बात मानी जाए, जीतन मांझी ने कहा की नीतीश कुमार बेहतर सीएम हैं उन्हे काफ़ी सालो का तजरुबा है माझीं ने कहा कि तेजस्वी यादव का जो आरोप है वो बेबुनियाद है उन्होंने कहा कि उन्हें नही जानकारी डीके बोस कौन हैं!