जिला पदाधिकारी ने सरकारी विद्यालय, कोचिंग ,आंगनवाड़ी संस्थाओं को बंद करने का जारी किया आदेश.

विश्वनाथ आनंद
औरंगाबाद (बिहार)- ठंड के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए औरंगाबाद के जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने सरकारी विद्यालय, निजी कोचिंग संस्थान , एवं आंगनबाड़ी केंद्र को दिनांक 16 .01. 2025 से 18.01. 2025 तक बंद करने का आदेश दिया है. जिला पदाधिकारी ने जारी अपने आदेश ज्ञापांक- 203/ विधि. दिनांक 15 .01. 2025 मे कहा है कि भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 163 के तहत सभी निजी सरकारी विद्यालयों प्री स्कूल एवं आंगनवाड़ी केंद्र सहित निजी कोचिंग संस्थाओं के वर्ग आठ तक
के शैक्षणिक गतिविधियों पर दिनांक-18.01.2025 तक प्रतिबंध रहेगा. उन्होंने जारी आदेश में कहा है कि वर्ग 9 एवं उसके ऊपर के लिए 10:30 से 3:30 तक पर्याप्त सुविधा एवं सावधानी के साथ जारी रहेगा. उन्होंने जारी आदेश में कहा है कि उक्त जानकारी से संबंधित विभाग को पत्र जारी कर दिया गया है.बढ़ते ठंड के प्रकोप को देखते हुए औरंगाबाद के जिला पदाधिकारी ने सरकारी विद्यालय, कोचिंग ,आंगनवाड़ी संस्थाओं को बंद करने का जारी किया आदेश.