जल जीवन हरियाली योजना के तहत आहर पोखर का निरीक्षण किया गया

मनोज कुमार ।
गया, 15 जनवरी 2025, जिला पदाधिकारी गया डॉ० त्यागराजन एसएम ने आज इमामगंज प्रखंड पहुंचकर जल जीवन हरियाली योजना के तहत आहर पोखर का निरीक्षण किया गया, जिनमें मुख्य रूप से लावाबार बांध एवं कोठी बियर बांध का निरीक्षण किया।
लावाबार बांध निरीक्षण के दौरान लघु सिंचाई के पदाधिकारी ने बताया कि यह लावाबार बांध बियर मोरहर नदी पर बनी है, मोरहर नदी पूरी तरह पहाड़ के पानी पर आश्रित है, जिससे इस क्षेत्र के किसान अपने खेत को सिंचित करते हैं, मोरहर नदी की चौड़ाई लगभग 200 मीटर है। इस पर लावाबार बांध का निर्माण 5 किलोमीटर तक किया गया है। लावाबार बांध से 1200 हेक्टेयर का पटवन होगा जिसमें मुख्य रूप से पांच गांव यथा लावाबार, सोबड़ी, रोंडा, लोकनाचक एवं झरहा पथरा गांव के किसान विशेष रूप से अपने खेतों को संचित करेंगे।
इसके पश्चात कोठी बियर सिंचाई परियोजना का निरीक्षण जिला पदाधिकारी द्वारा किया गया। यह कोठी गांव बीकोपुर पंचायत इमामगंज में मोरहर नदी पर बनी है। नदी की चौड़ाई 200 मीटर है साथ ही पाइन की लंबाई 10 किलोमीटर है। इस पाइन से 1700 हेक्टेयर का पटवन होता है। इस पाइन से लगभग 11 गांव से ऊपर की खेती सिंचित होती है, जिनमें मुख्य रूप से कोसमाही, देवरिया, बाराकला, निमी, अकाउना, तेतरिया, डुमरी, यमुना, पाती, बतसपुर एवं मनियावा गांव शामिल हैं।
जिला पदाधिकारी ने स्थानीय लोगों से बातचीत किया एवं उनकी बातों को समझा और जिला पदाधिकारी ने लोगों को अस्वस्थ कराया की लावावर पाइन एवं कोठी बियर मे बांध का निर्माण हेतु लघु जल संसाधन विभाग को प्रस्ताव तैयार करने के लिए भेजी जा रही है।
इसके अलावा जिला पदाधिकारी ने कहा की कोठी सलैया इमामगंज सड़क की चौड़ीकरण का भी प्रस्ताव विभाग को भेजी जा रही है ताकि लोगों के आवागमन को और सुचारू एवं सुविधा युक्त बनाया जा सके