भारी मात्रा में शराब के साथ दो कारोबारी गिरफ्तार

चंदन मिश्रा ।
शेरघाटी। कंटेनर मैं लगा हुआ अवैध शराब के साथ दो आरोपी हुए गिरफ्तार,शेरघाटी एएसपी शैलेंद्र सिंह ने प्रेस वार्ता के दौरान पत्रकारों को बताया कि बाराचट्टी थाने की पुलिस ने वाहन जांच के दौरान भलुआ चट्टी के पास से बाहर जांच के दौरान गाड़ी नंबर एचआर 39एफ 6222 कंटेनर की तलासी के दौरान गाड़ी में लदा हुआ 1953.51 लीटर अवैध विदेशी शराब के साथ दो अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान राजस्थान के मीदीयावास होडू थाना सिणधरी एवं मोहन लाल साकिन साष्टा दोनों बाड़मेर राजस्थान के रहने वाला हैं,गए दोनों शराब कारोबारी के पास से एक कंटेनर में लदा हुआ भारी मात्रा में शराब को बरामद किया गया,जबकि तीन मोबाइल समेत ₹3000 नगद भी जप्त किए गए हैं।