प्रशांत किशोर के सत्याग्रह के समर्थन में उमड़ा हुजूम

– बीपीएससी अभ्यर्थियों पर दमनात्मक रवैए के खिलाफ भूतनाथ रोड में जन सुराज सारथी वंदना ने निकाला कैंडल मार्च

पटना —–बुधवार को भूतनाथ रोड स्थित शनि मंदिर से बीपीएससी अभ्यर्थियों पर हुए दमन के खिलाफ और प्रशांत किशोर के सत्याग्रह के समर्थन में कैंडल मार्च निकाला गया। कैंडल मार्च का नेतृत्व जन सुराज सारथी वंदना कुमारी ने किया। वंदना कुमारी ने कहा कि सरकार लोकतंत्र में लाठीतंत्र चला रही है। बीपीएससी मामले में सरकार ने अभ्यर्थियों के खिलाफ दमनकारी नीति अपनाई है। अभ्यर्थियों की मांग सिर्फ रीएग्जाम की थी। लेकिन सत्ताधारी नेतृत्व ने मांग की अनदेखी की। बीपीएससी के छात्रों के खिलाफ घोर दमन किया गया है। आज का कैंडल मार्च इसके सामूहिक विरोध का प्रतीक है। हम सभी एकजुट होकर प्रशांत किशोर के सत्याग्रह का समर्थन करते हैं और जन जन तक ये बात पहुंचना चाहते हैं कि अन्यान्य के खिलाफ मिलकर आवाज उठाएंगे और बीपीएससी अभ्यर्थियों के साथ हुए अन्याय को लेकर संघर्ष करेंगे। न्याय लेकर ही रहेंगे।

इस मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों, बुद्धिजीवियों और महिलाओं ने पार्टिसिपेट किया। सभी ने एक स्वर में “बीपीएससी री एक्जाम” और “मैं भी प्रशांत” के गगनभेदी नारे लगाए। कैंडल मार्च शनि मंदिर (भूतनाथ रोड) से संत जोसेफ स्कूल, बहादुरपुर कॉलोनी के बाद वापस शनि मंदिर के पास सम्पन्न हुआ।