सत्तर वर्ष से ऊपर के सभी बुजुर्ग आयुष्मान भारत योजना के हैं लाभुक : बमेंद्र

विश्वनाथ आनंद
औरंगाबाद( बिहार )-आयुष्मान भारत योजना गरीबों के लिए एक वरदान साबित हो रहा है।यह योजना गरीब,असहाय और लाचार लोगों के लिए स्वास्थ्य बीमा योजना है जिसके तहत प्रति परिवार प्रति वर्ष पांच लाख रुपए तक निःशुल्क इलाज का प्रावधान है।इस योजना का लाभ वर्ष 2011 के सामाजिक आर्थिक एवं जातिगत सर्वेक्षण में गरीबी रेखा से नीचे बसर करने वाले परिवार को दिया जा रहा था परन्तु अब सभी राशनकार्ड धारी इस योजना के लाभुक हैं।सरकार द्वारा 70 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों को भी इस योजना के लाभुक सूची में शामिल किया गया है और उन्हें स्वास्थ्य बीमा का लाभ मिल रहा है। सामान्यतः बुजुर्गों को इलाज की विशेष आवश्यकता होती है जिसे लोग अनदेखा करते हैं।

आयुष्मान भारत योजना का सभी लाभुक लाभ ले सके इसके लिए औरंगाबाद के रक्तसेवक समाजसेवी बमेंद्र कुमार सिंह पिछले पांच वर्षों से योजना के लाभुकों को जागरुक कर लाभ दिलाने के लिए प्रयासरत हैं।बुधवार को जन आरोग्य योजना ,आयुष्मान भारत के जिला कार्यालय इकाई के सहयोग से पथ प्रदर्शक द्वारा सदर प्रखण्ड अंतर्गत खैरा मिर्जा पंचायत के भेड़िया गांव में 70 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों का आयुष्मान कार्ड बनाने का शिविर लगाया गया जिसमें भेड़िया और मंजूरखा के लगभग तीस बुजुर्गों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया।निःशुल्क आयुष्मान कार्ड बनवाने वालों में सूर्यमणिया देवी, धनमती सिंह,फूलमती देवी,जितेंद्र सिंह,जगनारायण सिंह,स्वरूप राम,समुद्री देवी,रामकुमार सिंह इत्यादि शामिल हैं।पथ प्रदर्शक के सचिव समाजसेवी बमेंद्र ने बताया की औरंगाबाद को आयुष्मान बनाने का मेरा प्रयास है और लगातार इस दिशा में सेवा दिया जा रहा है।इस शिविर में आयुष्मान भारत जिला कार्यालय इकाई के डीपीसी बबन भारती, टीम पथ प्रदर्शक के शीला सिंह, जय सिंह,भीएलई राकेश कुमार सिंह सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे।