बम धमाके से दो बच्चे हुए घायल जांच में जुटी पुलिस

चंदन मिश्रा ।

शेरघाटी। शहरी क्षेत्र के रमना मोहल्ला स्थित पशु मेला के पास मंगलवार को लगभग साढ़े तीन बजे एक छत पर बम विस्फोट होने से छत पर खेल रहे दो बच्चे घायल हो गए हैं। पुलिस घटना स्थल पर जांच में जुट गई है। दोनो बालक की उम्र ग्यारह बारह वर्ष बताई जाती है। बम विस्फोट को लेकर पुलिस प्रथम दृष्टया छत पर बच्चों को खेलने के दौरान विस्फोट होने की संभावना व्यक्त कर रही है। वहीं घर वाले किसी के द्वारा छत पर बम फेंकने की बात बता रहे हैं। थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि घटना जुम्मन मिस्त्री के छत पर उस वक्त हुई जब मो नुरैन उम्र लगभग 11 वर्ष एवं अयान अली 10 वर्ष खेल रहे थे। विस्फोट में नुरैन का आंख में गंभीर चोट है।

दोनों का प्राथमिक इलाज अनुमंडल अस्पताल शेरघाटी में किए जाने के बाद दोनों को मगध मेडिकल अस्पताल गया रेफर कर दिया गया है। घटनास्थल का जायजा लेने पहुंचे एएसपी शैलेंद्र सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। फिलहाल स्थिति स्पष्ट नहीं है। दिन के उजाले में बम विस्फोट की आवाज से मोहल्ला वासी में भय का माहौल व्याप्त हो गया है। विस्फोट होने के बाद घर के स्वजन राजिया खातून, आयशा खातून, मो शमशाद आलम का कहना है कि बम आस पास के किसी घर के छत से फेंका गया है। लेकिन यह जांच का विषय है।