रविवार से निकला युवक अब तक घर न पंहुचा, नाबालिग़ लापता

परैया :- थाना से सटे जमालपुर से नाबालिग युवक विगत तीन दिनों से लापता है उसकी गुमसुदगी को लेकर पिता अजय कुमार उर्फ़ पप्पू कुमार द्वारा सोमवार को परैया थाने मे लिखित आवेदन दी है आवेदन देकर उसकी गुमसुदगी की जानकारी देकर पता लगाने की नम्रता पूर्वक मांग की है आवेदन पाकर थाना अध्यक्ष सर्वनारायण ने पीड़ित परिजनों को आश्वाशन दिया की हमारी पुलिस जांच मे जुटी हुई है बहुत जल्द बच्चे को खोज लिया जाऐगा।

लापता युवक का नाम अमित कुमार, आयु :- 17 से 18 वर्ष लगभग,पिता का नाम अजय कुमार उर्फ़ पप्पू कुमार, ग्राम जमालपुर, पोस्ट परैया, थाना परैया, जिला गया (बिहार )
रंग :- गोरा, कपडे का रंग :- काला पेंट, नेवी ब्लु जैकेट, हबाई चप्पल साथ मे एक बैग है पिता ने यह भी बताया की कुछ दिन पहले कोटा से इंजीनियरिग की पढ़ाई करके घर आया था/