स्वतंत्रता सेनानी परशुराम सिंह की स्मृति समारोह संपन्न

WhatsApp Image 2024-12-26 at 19.46.01

विश्वनाथ आनंद
टिकारी (गया )- आज प्रखंड अंतगर्त चैता ग्राम में महान स्वतंत्रता सेनानी की स्मृति
क्रांतिकारी और समाजवादी नेता परशुराम सिंह की 27वीं स्मृति समारोह वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ प्रारंभ किया गयाl सर्वप्रथम उनके सभी पुत्र कृष्णा सिंह, राधेश्याम सिंह, मृत्युंजय सिंह और शैलेंद्र सिंह ने अपने पिता के चरणों में पुष्पांजलि अर्पित किया महान समाजवादी नेता को पुष्पांजलि अर्पित किया lइस अवसर पर आयोजित स्मृति समारोह की अध्यक्षता प्रो. मुन्द्रिका प्रसाद नायक एवं संचालन हिमांशु शेखर ने किया l सभा में उपस्थित सभी वक्ताओं ने स्व परशुराम सिंह की जीवनी पर एक पुस्तिका कें प्रकाशन करने की बात कही एवं उनके बताए मार्ग पर चलने की आवश्यकता पर बल दिया l उन्होंने अपना सम्पूर्ण जीवन ईमानदारी और सादगी के साथ बिताया l उन्होंने कभी भी अपनी नीतियों कें साथ समझौता नही किया l उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि उनके डर से अधिकारी रिश्वत नहीं लेते थे l सभा के अंत में उपस्थित सैकड़ों निर्धन लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया l इस अवसर पर पूर्व विधायक शिव वचन यादव, राम लखन भगत, सुरेश यादव, बंटी यादव, अशोक आजाद,कविन्द्र सिंह, पूर्व प्राचार्य भोला सिंह,अवधेश यादव, ललन सिंह और जयनाथ पासवान सहित अनेकों लोग शामिल हुए l