ब्राह्मण जागृति मंच अनुमंडल शाखा टिकारी ने पंडित महामन्ना मदन मोहन मालवीय एवं भारत के पूर्व प्रधानमंत्री पंडित अटल बिहारी वाजपेई के जन्मदिन मनाने को लेकर किया अहम बैठक .

विश्वनाथ आनंद
टिकारी( बिहार )- ब्राह्मण जागृति मंच अनुमंडल शाखा टिकारी की तत्वाधान में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पंडित रामरसिक मिश्र जी के आवास ग्राम पाली में और अनुमंडल अध्यक्ष पंडित ब्रजराज पाण्डेय के आवास पर एक आवश्यक बैठक आहूत कर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भारत रत्न से सम्मानित पंडित महामना मदन मोहन मालवीय व अजातशत्रु पूर्व प्रधानमंत्री पंडित अटल बिहारी वाजपेई जी की जन्म जयंती समारोह दिनांक 29दिसंबर 2024दिन रविवार को राम जानकी ठाकुरवाड़ी प्रांगण में ग्राम सिंघडा कोंच में करने का सामूहिक निर्णय लिया गया । इस बीच लोगो को प्रचार प्रसार, कार्य सफलता हेतु जिम्मेवारी सौंपी गई।बैठक में टिकारी दैनिक आज के पत्रकार व मंच के अनुमंडलीय उपाध्यक्ष रामकृष्ण त्रिवेदी के अनुज भ्राता राजीव नयन त्रिवेदी व बेनीपुर निवासी पारस नाथ मिश्र की आकस्मिक निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त किया गया।आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से कामना किया गया। इस विरह काल में परिजनों को साहस ,धैर्य सहित मंच सदैव साथ का भरोसा उपस्थित लोगो ने दी।मौके पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पंडित रामरसिक मिश्र, अनुमंडल सर्नक्षक पंडित गोविंद पाठक,नगर परिषद टिकारी अध्यक्ष पंडित योगेंद्र वैध, अनुमंडलीय सचिव पंडित शिवबल्लभ मिश्र, पंडित बिहारी पाण्डेय , नवीन पाण्डे,पंडित रामाबल्लभ पाण्डे, पंडित जयकांत पाण्डे, पंडित शैलेश द्विवेदी, पंडित नौलेश द्विवेदी मौजूद रहे।