गया में दिनदहाड़े हत्या: गला दबाकर युवक की हत्या, ग्रामीणों में आक्रोश, पुलिस ने महिला को लिया हिरासत में

WhatsApp Image 2024-12-25 at 5.46.04 PM

MANOJ KUMAR .

गया। जिले के गुरुआ थाना क्षेत्र के फुलसाथर गांव में 30 वर्षीय युवक की बधार में हत्या कर दी गई। दिनदहाड़े हुई इस हत्या ने इलाके में सनसनी फैला दी है। मृतक की पहचान फुलसाथर गांव के रहने वाले 30 वर्षीय रामाशिष यादव के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि गला दबाकर हत्या की गई है। घटना सोमवार सुबह करीब 12 बजे की है। वह अपने घर से अपने खेत की ओर गया था।घटना स्थल पर ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी है। मृतक के परिजनों का कहना है कि रामाशीष को पहले शराब पिलाई गई और फिर गमछे से गला घोंट कर मार दिया गया। मृतक के गले पर गहरे निशान पाए गए हैं।पुलिस को मौके पर देशी शराब बनाने के प्रमाण मिले हैं। घटनास्थल से तीन जोड़ी चप्पल बरामद हुई हैं, जिनमें से एक महिला की और दो पुरुषों की बताई जा रही हैं। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए टंडवा गांव की एक महिला को हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है।

गुरुआ विधायक विनय कुमार यादव भी घटना स्थल पर पहुंचे और परिजनों को न्याय का आश्वासन दिया। पुलिस ने डॉग स्क्वॉड और एफएसएल टीम को मौके पर बुलाया है। घटना स्थल के लिए एसएसपी सिटी रवाना हो चुकी हैं।परिजनों और ग्रामीणों में घटना को लेकर गहरा आक्रोश है। लोगों का आरोप है कि इलाके में अवैध शराब का कारोबार बढ़ता जा रहा है, जिससे अपराधों में इजाफा हो रहा है।रामाशिष के परिवार में मातम पसरा हुआ है। उनका कहना है कि पुलिस को जल्द से जल्द दोषियों को पकड़ना चाहिए। पुलिस के मुताबिक, हत्या के पीछे आपसी रंजिश की भी आशंका है। फिलहाल, मामले की गहन जांच जारी है।