गया शहर के अति व्यस्ततम बागेश्वरी रेलवे क्रॉसिंग पर ओवर ब्रिज निर्माण कार्य अविलंब शुरू हो _ कॉंग्रेस

WhatsApp Image 2024-12-25 at 5.44.52 PM

MANOJ KUMAR .
गया शहर के अति व्यस्ततम बागेश्वरी रेलवे क्रॉसिंग पर वर्षों से लंबित रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य अविलंब शुरू कराने की मांग को लेकर कॉंग्रेस पार्टी के नेताओ, कार्यकर्ताओं ने शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया।प्रदर्शन कार्यक्रम में शामिल बिहार प्रदेश कॉंग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिट्ठू, पूर्व विधायक मोहम्मद खान अली, जिला कॉंग्रेस महासचिव शिव कुमार चौरसिया, कॉंग्रेस सेवादल के जिला मुख्य संगठक टिंकू गिरी, गया शहर प्रखंड एक के अध्यक्ष राजीव कुमार सिंह उर्फ लबी सिंह, विशाल कुमार, श्रीकांत शर्मा, राम प्रवेश सिंह आदि ने कहा कि वर्षों से केंद्र एवं राज्य सरकारों के आश्वासन, स्थानीय संसाद और विधायक चुनाव के समय कहते हैं कि बस तुरन्त रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा परंतु अभी तक काम नहीं लगने से स्थानीय लोगों में भयानक आक्रोश है।

नेताओ ने कहा कि कॉंग्रेस पार्टी दस वर्षों से लगातार धरना प्रदर्शन कर केंद्रीय रेल मंत्री को ज्ञापन देने का काम करते आ रही है, परंतु अभी तक रेलवे मंत्री गूंगे, बहरें अंधे बने हुए हैं।नेताओ ने कहा कि गया रेल्वे जंक्शन से सूबे की राजधानी पटना जाने का मुख्य मार्ग पर अवस्थित बागेश्वरी रेलवे क्रॉसिंग 24 घंटे में 7 से 8 घंटा बंद रहने से पर्यटक बस, माल गोदाम का ट्रक, छोटी गाड़ियां, टेंपो, ई रिक्सा, बाईक, पैदल लोगों का तांता लगा रहने से हमेशा जाम की स्थिति बनी हुई रहती है।प्रदर्शन के उपरांत केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को ईमेल और ट्वीट कर ज्ञापन भेजने का काम किया।