अनुग्रह मध्य विद्यालय में मनाया गया राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस। -सभी उपभोक्ता अपने अधिकारों के प्रति रहें सजग-सदस्य, जिला उपभोक्ता आयोग।

WhatsApp Image 2024-12-24 at 19.41.19

विश्वनाथ आनंद
औरंगाबाद (बिहार )-जिला मुख्यालय स्थित पीएम श्री अनुग्रह मध्य विद्यालय में हेडमास्टर उदय कुमार सिंह की अध्यक्षता में राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस मनाया गया। इस अवसर पर जिला उपभोक्ता आयोग के सदस्य बद्री नारायण सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर बच्चों को उपभोक्ता अधिकार अधिनियम के प्रावधानों को विस्तृत रूप से समझाए और जीवन पर्यंत सजग रहने की नसीहत दिए।उन्होंने जिले के कई महत्वपूर्ण मामलों को तफसील में बच्चों से साझा किए। पचास लाख तक के मामलों को जिला आयोग ही देखती है और करोड़ों रुपए तक के क्लेम का निपटारा भी करती है। उन्होंने बच्चों के बीच उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 2019 की बहुत चर्चा किए और उसका संक्षिप्त में बना पैंफलेट को वितरित भी किए। हेडमास्टर उदय कुमार सिंह ने सदस्य, उपभोक्ता आयोग के प्रति आभार जताया और बच्चों से अपील किया कि वस्तुओं एवं सेवाओं के प्रति सचेत रहें और त्रुटिपूर्ण सेवा के लिए तत्काल उपभोक्ता आयोग को संपर्क करने या टॉल फ्री 1915 नंबर पर मामलों को दर्ज करने को कहा। इस आयोजन में विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।