टिकारी किला का आयुक्त मगध प्रमंडल गया ने किया भ्रमण

विश्वनाथ आनंद
टिकारी( बिहार)- आयुक्त मगध प्रमंडल गया प्रेम सिंह मीणा ने निर्वाचन हेतु पहुंचे टिकारी, अरवल जाने के क्रम में टिकारी किला का किया भ्रमण.
आयुक्त मगध प्रमंडल गया प्रेम सिंह मीणा ने टिकारी किला का भ्रमण किया एवं इतिहासकारों से किला की पृष्ठभूमि की जानकारी लिया. हालांकि आयुक्त मगध प्रमंडल गया प्रेम सिंह मीणा टिकारी निर्वाचन कार्य हेतु पहुंचे थे. इसी क्रम में अरवल जाने के दौरान टिकारी के ऐतिहासिक किला का आयुक्त मगध प्रमंडल गया ने भ्रमण किया. इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी टिकारी सुजीत कुमार सहित कई पदाधिकारी एवं जवान मौजूद थे.