‘सुनो सदानीरा’ के लिए सत्यम भारती सम्मानित पंचम रविनेश कुमार वर्मा स्मृति सम्मान
विश्वनाथ आनंद ।
गया( बिहार) :- युवा साहित्यकार एवं समीक्षक मुकेश कुमार सिन्हा के पिता जी की स्मृति में दिये जाने वाले रविनेश कुमार वर्मा स्मृति सम्मान से इस बार वनद्वार (बेगूसराय) के सत्यम भारती को सम्मानित किया गया है।साहित्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान एवं पुस्तक ‘सुनो सदानीरा’ (गजल-संग्रह) के लिए पंचम रविनेश कुमार वर्मा स्मृति सम्मान’ से सम्मानित सत्यम वर्तमान में राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज, नैथला हसनपुर (बुलंदशहर) में हिन्दी प्रवक्ता हैं।स्मृति सम्मान के संयोजक जुगेश कुमार सिन्हा एवं सह-संयोजक राकेश कुमार ने बताया है कि युवा साहित्यकार सत्यम भारती को सम्मान पत्र एवं दो हजार एक सौ रुपये का चेक सम्मानस्वरूप दिया जा रहा है।
गत पांच वर्षों से रविनेश कुमार वर्मा स्मृति सम्मान दिया जा रहा है, जिसका उद्देश्य युवा साहित्यकारों को प्रोत्साहित करना है।संयोजक श्री सिन्हा एवं सह-संयोजक श्री कुमार ने बताया है कि वर्ष 2020 में मधुयंका राज (नवादा) को ‘नन्ही चिड़िया भी कुछ कहना चाहती है’ (कविता संग्रह), वर्ष 2021 में आस्था दीपाली (मुजफ्फरपुर) को ‘जादू की छड़ी’ (बाल कविता संग्रह), वर्ष 2022 में कुमार गौरव अजीतेन्दु (दानापुर, पटना) को ‘मुक्त उड़ान’ (हायकू संग्रह) एवं वर्ष 2023 में मुकेश कुमार ऋषि वर्मा (आगरा) को ‘काव्य दीप’ (काव्य संग्रह) पुस्तक के लिए रविनेश कुमार वर्मा स्मृति सम्मान से सम्मानित किया जा चुका है।