सरकारी अस्पताल के माध्यम से दिए जाने वाले स्वास्थ्य सुविधा को बेहतर एवं सुसज्जित बनाने के लिए राज्य सरकार, स्वास्थ्य विभाग एवं जिला प्रशासन पूरी तरह कटिबद्ध
मनोज कुमार ।
गया, 21 नवंबर 2024, जिले में आम जनों को सरकारी अस्पताल के माध्यम से दिए जाने वाले स्वास्थ्य सुविधा को बेहतर एवं सुसज्जित बनाने के लिए राज्य सरकार, स्वास्थ्य विभाग एवं जिला प्रशासन पूरी तरह कटिबद्ध है। जिले के सभी अस्पतालों में दवा की उपलब्धता, चिकित्सकों की उपस्थिति एवं अस्पताल परिसर की साफ सफाई प्रायोरिटी पर रखी गई है, जिसे हर हाल में पालन कराना है।ज़िला पदाधिकारी गया डॉ० त्यागराजन एसएम द्वारा आज गया जिलान्तर्गत स्थित सभी सरकारी अस्पताल एवं सभी सी.एच.सी., aphc का औचक भ्रमण / निरीक्षण निम्नांकित बिन्दुओं पर करवाया गया है :-
(क) चिकित्सकों एवं अन्य कर्मियों की उपस्थिति की जाँच
(ख) ओ.पी.डी./आई.पी.डी. में उपस्थित मरीजों एवं उनके Attendant से Feedback प्राप्त करना।
(ग) दवा की उपलब्धता की स्थिति।
(घ) Pathological सेवाओं की सुविधा का विवरण, अस्पताल में चिकित्सकों का पदस्थापन, कितने चिकित्सक की उपस्थिति, कितने चिकित्सक की अनुपस्थिति, अन्य पैरामेडिकल स्टाफ की उपस्थिति, भर्ती किए गए मरीजों के उपचार संबंधित जानकारी, मरीज को अस्पताल में दिए जाने वाली व्यवस्था संबंधित जानकारी शामिल है।उक्त बिन्दुओं पर आज जिला स्तरीय सभी वरीय पदाधिकारी के माध्यम से गया जिले के सभी सी.एच.सी./ ए.पी.एच. सी. का औचक भ्रमण / निरीक्षण करवाया गया है।जिला पदाधिकारी ने जांच हेतु लगाए गए सभी संबंधित वरीय पदाधिकारियों को निदेश दिया है कि सभी संबंधित सी.एच.सी./ ए.पी.एच.सी. में जाकर उपरोक्त वर्णित बिन्दुओं की औचक जाँच/निरीक्षण करते हुए जाँच प्रतिवेदन उपलब्ध 24 घंटे के अंदर समर्पित करेंगे।