आल इंडिया तंजीम-ए-इंसाफ का दूसरा जिला सम्मेलन सैयद शमवील हैदर की अध्यक्षता में कार्यानंद शर्मा भवन स्टेशन रोड में सम्पन्न हुआ

संवाददाता ।
सभा को संबोधित करते हुए आल इंडिया तंजीम -ए- इंसाफ के राज्य महासचिव इरफान अहमद फातमी ने कहा कि आज देश को जरूरत है कि अल्पसंख्यकों के अधिकार को मजबूती से उठाना पड़ेगा। चाहे वह शिक्षा रोजगार का मामला हो या वक्त बोर्ड का सवाल हो या संविधान बढ़ाने का सवाल हो इन तमाम पहलुओं पर अल्पसंख्यकों को संवैधानिक स्तर से अपने अधिकार की लड़ाई लड़नी होगी। उन्होंने साथ ही शेखपुरा जिला के अल्पसंख्यकों को संबोधित करते हुए 21 एवं 22 दिसंबर 2024 को सिवान के बढ़िया में होने जा रहे राज्य सम्मेलन में शामिल होने का हवन किया। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य कार्यकारिणी सदस्य प्रभात कुमार पांडे ने कहा कि आपका नारा ‘इंसाफ के लिए इंसाफ के साथ’ यह बताता है कि आप इंसाफ के लिए लडिया साथ ही देश के अंदर में पंथनिरपेक्ष लोकतांत्रिक जो पार्टियां हैं जो संविधान की रक्षा के लिए गरीबों को अधिकार दिलाने के लिए लड़ रही हैं उनके साथ एक जूता स्थापित करके अपनी आवाज को बुलंद करना होगा तभी जाकर देश की अखंडता एवं पंथनिरपेक्ष स्वरूप को बचाया जा सकता है।

सभा को संबोधित करते हुए ऑल इंडिया तंजीम -ए- इंसाफ इंसाफ के जिला महासचिव जीशान रिजवी ने कहा कि अल्पसंख्यकों की रक्षा एवं उनके अधिकार को दिलाने के लिए सभी अल्पसंख्यकों को आल इंडिया तंजीम-ए-इंसाफ के बैनर तले एक होना होगा। आल इंडिया तंजीम -ए- इंसाफ पूरे देश भर में अल्पसंख्यकों की आवाज बना हुआ है।इस सम्मेलन में 11 सदस्य कमिटी का गठन किया गया जिसमें सर्वसम्मति से जीशान रिजवी जिला महासचिव, सैयद साबिर अली जिला अध्यक्ष, अहमद हुसैन जिला सचिव, एस. रहमान जिला कोषाध्यक्ष, खालिद मेराज जिला उपाध्यक्ष, सैयद जैनुल जिला संयोजक बनाए गए।इस सम्मेलन में मो. जहूर, शमस तबरेज, सैयद मो. शेरू, यामीन अशरफ, मो. जीशान. समीर खान, सफदर खान, मो. सोनू, सफदर खान, एहसान आलम समेत बड़ी संख्या में अल्पसंख्यक समुदाय ने भाग लिया।