पंडित सुरेंद्र मिश्र जिन्होंने अपने जीवन को मानवता की सेवा में समर्पित कर दिया था- डॉक्टर विवेकानंद मिश्र

विश्वनाथ आनंद ।
गया( बिहार)- गया जिला के आमस प्रखंड अंतर्गत ग्राम पीरमा निवासी भाजपा के वरिष्ठ नेता सिद्धनाथ मिश्रा जी के पिता रहे पंडित सुरेंद्र मिश्र( बाबा) ने अपने जीवन की समस्त महत्वाकांक्षाओं को मानवता की सेवा में समर्पित कर दिया था। उनसे मिलने वाले हर मुसीबतयदा लोगों को खुले दिल से सहयोग, सहायता, आशीर्वाद मार्गदर्शन देते थे। पंडित जी अपने पीछे बड़ी संख्या में भरे पूरे परिवार तथा शुभचिंतकों को सदा सर्वदा के लिए छोड़ गए। उल्लेखनीय है कि बाबा के द्वितीय सुपुत्र सिद्धनाथ मिश्र प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेताओं में एक है। यही कारण है कि पंडित जी के निधन का समाचार सुनकर पूरे क्षेत्र में शोक का लहर प्राप्त है। भारतीय राष्ट्रीय ब्राह्मण महासभा एवं कौटिल्य मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा मानवाधिकार संरक्षण प्रतिष्ठान के राष्ट्रीय महासचिव डॉक्टर विवेकानंद मिश्र ने उक्त बातें कही।गया विष्णुपद स्थित श्मशान घाट पर बड़ी संख्या में उपस्थित लोगों के बीच मुखाग्नि बड़े सुपुत्र सेवानिवृत्त शिक्षक केदार नाथ मिश्रा ने दी। इस मौके बड़ी संख्या में समाजसेवी तथा ग्रामीणों की उपस्थिति देखी गई।

प्रमुख लोगों ने उपस्थित होकर बाबा की अग्नि संस्कार में सम्मिलित हुए उनमें बृजेश राय रंजीत पाठक पवन कुमार मिश्रा सभी कौटिल्य मंच के वरिष्ठ पदाधिकारी तथा वरिष्ठ पत्रकार एवं भी नाइन न्यूज़ के संपादक प्रवीण ओझा अद्यतन भारत के संपादक रवि भूषण पाठक रंजना पांडेय मल्लू मिश्रा सिद्धनाथ मिश्रा अमरनाथ मिश्रा मनीष कुमार मिश्रा सतीश कुमार मिश्रा 29 कुमार मिश्रा अंकित मिश्रा अनीश मिश्र रंजीत पाठक अशोक कुमार मिश्रा प्रमोद कुमार रंजीत कुमार मिश्रा मनोज कुमार मिश्रा अमित कुमार मिश्रा अरविंद कुमार मिश्रा शांति स्वरूप पाठक विश्वनाथ मिश्र प्रेमनाथ मिश्रा मुनेश्वर मिश्र दिलकेश्वर मिश्र राजू मिश्रा अनिल मिश्रा सुनील मिश्रा सुनीता गुड़िया वीरेंद्र कुमार जसवंत मिश्रा दीपू मिश्रा ओमप्रकाश पाठक विनोद कुमार मिश्रा अवधेश मिश्रा वीरेंद्र भट रामकिशोर मिश्र अनंत अनंत मिश्र बसंत मिश्र बालमुकुंद मिश्रा प्रवेश मिश्रा श्रीकांत पाठक रंजीत कुमार सूजन कुमार मिथिलेश मिश्रा कुमार मिश्रा बलदेव पाठक सुधीर मिश्रा गोपाल मिश्रा सुबोध कुमार प्रवेश मिश्रा देवनंदन पाठक नरेंद्र जगनारायण पाठक विजय पाठक नागेंद्र पाठक मुकेश पाठक दीपक पाठक डॉ अजय कुमार मिश्रा पशुपति पाठक का नाम शामिल है.