सांसद पप्पू यादव को अबतक अलग अलग 16 बार जान से मारने की धमकियां मिल चुकी है
संजय वर्मा।
पूर्णिया के लोकप्रिय सांसद पप्पू यादव को अबतक अलग अलग 16 बार धमकियां मिल चुकी है जान से मारने की मौइ ने भाजपा से जुड़े सैंकड़ो लफुआ टाइप नेताओं तक को जेड श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की है पर पप्पू यादव को इतनी धमकियों के वावजूद सुरक्षा मुहैया तक ठीक से करना तो दूर ये धमकियां कौन दे रहा कहाँ से दे रहा किसके इशारे पर दे रहा किसके संरक्षण में यह सब कर रहा पप्पू यादव के लोकेशन तक की रेकी कर रहा सवाल पप्पू यादव का नहीं है। सवाल है कि देश की सर्वोच्च संवैधानिक संस्था संसद के एक सदस्य को धमकियों पर धमकियां दी जा रहीं अबतक इसकी जांच तक शुरू नहीं किया गया जबकि पप्पू यादव ने मोबाइल व्हाट्स एप्प के जरिये जब भी धमकी मिली देश के गृह मंत्री से लेकर अपने गृह प्रदेश के मुख्यमंत्री डीजीपी तक को सूचना दी वावजूद इसके किसी के कानों पर जूं तक नही रेंग रहा।
आखिर पप्पू यादव को जिंदगी जीने का हक है कि एक सांसद के तौर पर अपने कर्तव्यों को पूरा करने का अधिकार है कि यह भी नहीं भूलना चाहिये वे देश के ऐसे इकलौता सांसद हैं 7 वार अपने बलबूते चुनाव जीते है और वेहद लोकप्रिय भी एक जननेता की छवि है ईश्वर न करे पप्पू यादव या उनके परिवार के साथ हुई अनहोनी की जिम्मेवारी कौन लेगा सत्तापक्ष के लिए सुरक्षा का मानदंड अलग और विपक्ष के लिये कुछ और मोहन भागवत और कंगना रनौत जैसों को भारी भरकम सुरक्षा और पप्पू यादव को?