प्रेस दिवस के अवसर पर डॉ. मनीष पंकज मिश्रा की शुभकामनाएँ

WhatsApp Image 2024-11-16 at 12.34.30 PM

संवाददाता ।

प्रेस दिवस के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के सह प्रभारी डॉ. मनीष पंकज मिश्रा ने देशभर केपत्रकारोंऔरमीडियाकर्मियोंकोहार्दिकबधाईऔरशुभकामनाएँ दी हैं। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है और यह समाज की न केवल खबरों को बल्कि देश की दिशा और नीतियों को आकार देने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। आज प्रेस दिवस के अवसर पर गया शहर के पत्रकारों को गुलाब का फूल देकर सम्मानित किया और बधाई शुभकामना देते हुए कहा पत्रकारों की भूमिका को सराहा और कहा कि वे न केवल घटनाओं को उजागर करते हैं, बल्कि समाज में हो रहे बदलावों और समस्याओं को भी प्रमुखता से उठाते हैं।

उनकी मेहनत, ईमानदारी और निष्पक्षता समाज को सही मार्गदर्शन प्रदान करती है।उन्होंने विशेष रूप से देश के कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर पत्रकारों के योगदान की सराहना की और कहा कि मीडिया के द्वारा देश हित और जनहित में अधिकारों और उनके मुद्दों को राष्ट्रीय स्तर पर उजागर किया जाता है।इस अवसरपरजिलाउपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद अधिवक्ता ने कहाप्रेस दिवस के अवसर पर कहा कि आज की डिजिटल दुनिया में पत्रकारिता के नए रूप सामने आए हैं, और पत्रकारों को इन बदलावों के साथ अपने कार्य को और भी प्रभावी बनाया निरपक्ष पत्रकारिता में पूरे विश्व में भारत नंबर वन पर है । अंत में, उन्होंने पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्यरत सभी लोगों के स्वास्थ्य और सफलता की कामना की।