आस्था पवित्रता व सूर्य उपासना के महापर्व छठ पूजा के अवसर पर छठ व्रतियो ने डूबते सूर्य को को धूमधाम से किया पूजा अर्चना

विश्वनाथ आनंद ।
गया( बिहार)- मगध प्रक्षेत्र के औरंगाबाद, गया, जहानाबाद, नवादा ,अरवल सहित सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में भी आस्था पवित्रता व सूर्य उपासना का महापर्व छठ पूजा का प्रथम दिन छठ व्रतियो ने डूबते सूर्य की आराधना करते हुए धूमधाम से पूजा अर्चना किया. बताते चलें कि बिहार के औरंगाबाद स्थित देव नगरी सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भी छठ व्रतियो ने डूबते सूर्य की आराधना करते हुए पूजा अर्चना किया. वही औरंगाबाद के प्रेस क्लब के पत्रकारों ने इस वर्ष छठ व्रतियो के बीच फल फूल का वितरण किया. इस दौरान जिला प्रशासन पुलिस, प्रशासन ने भी बढ़ -चढ़कर छठ व्रतियो , श्रद्धालुओं एवं भक्तों को सहायता तथा सहयोग करते देखे गए. ऐसे तो भास्कर नगरी देव में प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं एवं भक्तों के हर संभव मदद करने के लिए कई प्रकार के टिप्स की जानकारियां दी गई, जिससे लोगों को काफी राहत मिला है.

वही औरंगाबाद के सूर्य मंदिर के समीप भक्तों श्रद्धालुओं ने डूबते सूर्य की आराधना करते हुए फल फूल के साथ पूजा अर्चना किया. कई स्थानों पर विद्वान पंडितो द्वारा मंत्र उच्चारण कर पूजा अर्चना कराते देखे गए. इसी तरह गयाजी धाम में भी श्रद्धालुओं भक्तों तथा छठ व्रतियो ने फल्गु नदी, तालाब सहित कई स्थानों पर डूबते सूर्य की पूजा किया. टिकारी के छठ व्रततियो ने पंचदेवता नदी घाट पर डूबते सूर्य की आराधना करते हुए पूजा अर्चना किया. वहीं प्रशासन सुरक्षा की दृष्टिकोण से चौक चौराहों पर पुलिस बल की तैनाती के साथ दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति किया है. वहीं प्रशासन ने भक्तों, श्रद्धालुओं से अपील करते हुए कहा है कि आस्था पवित्रता व सूर्य उपासना के महापर्व छठ पूजा के अवसर पर शांति व्यवस्था बनाए रखें. तथा प्रशासन को सहयोग करें. इसी तरह जहानाबाद के ठाकुरबाड़ी स्थित नदी तट पर छठ व्रतियो ने डूबते सूर्य की आराधना करते हुए पूजा अर्चना किया. छठ व्रतियो ने कहा कि आस्था पवित्रता एवं सूर्य उपासना का महापर्व करने से छठी मैया एवं भगवान सूर्य देव सुख, शांति, समृद्धि, एवं उत्तम स्वास्थ्य प्रदान करते हैं. वहीं हर मनोकामनाएं पूर्ण होती है. ऐसे तो श्रद्धालुओं भक्तों ने नदी घाटों एवं सड़कों को साफ सफाई रखा है. जहां छठ व्रतियो ने पवित्रता के साथ आस्था का महापर्व छठ पूजा के अवसर पर डूबते सूर्य को प्रथम दिन पूजा अर्चना किया. कई स्थानों पर भगवान भास्कर की प्रतिमा स्थापित किया गया जहां भक्तों श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना की. शहर के चौक चौराहों पर श्रद्धालु भक्तों ने छठ व्रतियो को सहयोग एवं सहायता प्रदान करने के लिए फल का स्टॉल लगाया . वही रंगीन बल्ब एवं रंगीन कागजों से सजाया संवारा . जो आकर्षण का केंद्र बना रहा. कई स्थानों पर स्वर्गीय शारदा सिन्हा का तस्वीर लगाया गया था जहां लोगों ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया. स्वर्गीय शारदा सिन्हा ने छठी मैया के संगीत के माध्यम से जन-जन तक भाव प्रकट किया है. जिसकी आज भी उनकी स्वर गीतों को याद करते हुए भाविनी श्रद्धांजलि अर्पित किया है. इस दौरान

You may have missed