रणजी ट्रॉफी : गनी का शतक हुआ बेकार, बिहार को मिली आठ विकेट से हार

विशाल वैभव,

पटना, 29 अक्टूबर। मोईनूल हक स्टेडियम में बिहार को कर्नाटक के हाथों इस सत्र के तीसरे रणजी ट्रॉफी मैच आठ विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में कर्नाटक ने टॉस जीतकर बिहार को बल्लेबाजी करने का मौका दिया। जहां पहली पारी में बिहार की टीम 143 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। जवाब में कर्नाटक की टीम पहली पारी में सात विकेट पर 287 रन बना पारी की घोषणा कर दी और कर्नाटक को पहली पारी में 144 रन का बढ़त हासिल हो गया।
खेल के अंतिम दिन बिहार की टीम दूसरी पारी खेलने उतरी और 212 रन बनाकर ऑल आउट हो गई, जिसके कारण कर्नाटक को जीत के लिए 69 रनों का लक्ष्य मिला जिसे कर्नाटक ने 10.1 ओवर में दो विकेट पर 70 रन बनाकर मैच को आठ विकेट से अपने नाम कर लिया। बिहार की ओर से दूसरी पारी में 15 चौका और चार छ्क्का लगाकर 130 रन बनाने वाले सकिबुल गनी को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।
दूसरी पारी में बिहार की ओर से बल्लेबाजी करते हुए वैभव सूर्यवंशी 6 रन, श्रमण निग्रोध, वीर प्रताप सिंह, अनुज राज शून्य, बाबुल कुमार 44 रन, बिपिन सौरभ 7 रन, राघवेंद्र प्रताप 4 रन, जितिन 15 रन, हिमांशु सिंह एक रन बनाकर आउट हुए जबकि साकीब हुसैन शून्य पर नाबाद रहे।
कर्नाटक के श्रेयश गोपाल ने चार विकेट, वी वैशाख ने तीन विकेट तथा मोहशिन खान, विद्याधर पाटिल और कौशिक वी ने एक-एक विकेट लिए।
जीत के 69 रनों के लक्ष्य को पूरा करने उतरी कर्नाटक टीम के कप्तान मयंक अग्रवाल 9 रन तथा सरमन आर 15 रन बनाकर आउट हुए, जबकि नितिन जोसे 28 रन और अभिनव मनोहर 17 रन बनाकर नाबाद रहे। बिहार की ओर से अनुज और हिमांशु ने एक-एक विकेट लिया। बिहार का अगला मैच 6 नवंबर से मोइनूल हक स्टेडियम में मध्य प्रदेश से होगा।

You may have missed