पान तांती ततवे न्याय परिषद बिहार की एक दिवसीय न्यायिक समीक्षा बैठक पटना के आई मे हॉल में की गई

विशाल वैभव ।

पान तांती ततवे न्याय परिषद बिहार की एक दिवसीय न्यायिक समीक्षा बैठक पटना के आई मे हॉल में की गई।इस बैठक में प्रवीण तांती, देव कुमार तांती, संजय कुमार, पान समाज के केश देख रहे अधिवक्ता सहित सभी लोग मौजूद रहे आज के इस बैठक में बिहार के प्रत्येक जिले से समाज के लोग शामिल हुए जिसमें प्रमुख रूप से चंपारण से श्रवण दास, कृष्णा दास और अन्य रहे।

31 या 1 तारीख कब मनाएंगे दीवाली और कैसे करें मां लक्ष्मी को प्रसन्न ताकी धन धान्य की हो वृद्धि – YouTube

आज के इस समीक्षा बैठक में सुप्रीम कोर्ट में रिव्यू याचिका दायर करने के बाद समाज की आगे की उन्नति के लिए आगे की रणनीति तय कर और भी महत्वपूर्ण निर्णय लिया गयापान तांती ततवे न्याय परिषद बिहार की समीक्षा बैठक में आज प्रवीण दास तांती को संरक्षक बनाया गया और इस समीक्षा बैठक में बिहार के 38 जिलों के लोग उपस्थित थे जिसमें पान समाज के बक्सर जिला अध्यक्ष देव कुमार तांती, वैद्यनाथ मंडल भागलपुर, जगदीश दास मधुबनी , सरवन दास पश्चिमी चंपारण, लक्ष्मण दास पश्चिमी चंपारण, डॉ मनोज मुंगेर, मनोज मुखिया बक्सर, संजय कुमार पटना उपस्थित थे. आज पान टाटी तत्व न्याय परिषद बिहार की समीक्षा बैठक में आगे पान समाज को हैक कैसे मिले मिलेगा इसके लिए रणनीति भी बनाई गई.

You may have missed