प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिक्रमगंज में दिव्यांग शिविर का आयोजन

चंद्रमोहन चौधरी ।

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिक्रमगंज में शुक्रवार को दिव्यांग शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बिक्रमगंज बीडीओ सह नोडल पदाधिकारी अमित प्रताप सिंह की देखरेख में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सौरभ प्रकाश की अध्यक्षता में शुभारंभ की गई। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर प्रकाश ने बताया कि दिव्यांग शिविर का आयोजन 25 अक्टूबर से 28 अक्टूबर तक चलाया जाएगा। जिसका समय प्रातः 9 बजे से संध्या 5 बजे तक रखा गया है। पहले दिन शुक्रवार को दोपहर तक करीब 35 आवेदन प्राप्त हुए।

जिसका सत्यापन चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा किया जा रहा है। मौके पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिक्रमगंज के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सौरभ प्रकाश, दंत चिकित्सक डॉक्टर प्रवीण प्रसाद, स्वास्थ्य प्रबंधक अशोक कुमार, प्रधान लिपिक प्रणव कुमार, परिचारिका उपेंद्र तिवारी समेत दिव्यांग जनों में खेलड़िया निवासी रविरंजन कुमार, धावां निवासी शिव वचन राम, करमैनी खुर्द निवासी हेमा कुमारी एवं सुशीला देवी, धनगाई टोला निवासी विद्यावती देवी, दुर्गाडीह निवासी मोहन मिश्रा सहित सैकड़ो की संख्या में दिव्यांग जन व स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।

You may have missed