निगम द्वारा ईंधन आपूर्ति में लाखों की लूट हो रही है-नन्द किशोर दास
विशाल वैभव ।
पटना 24 अक्टूबर 2024 , पटना नगर निगम में व्याप्त भ्रष्टाचार पर चिंता व्यक्त करते हुए पटना नगर निगम चतुर्थवर्गीय कर्मचारी महासंघ के प्रधान महासचिव नन्द किशोर दास , राम सिंह, देव नाथ सिंह आदि ने कहा है कि ईंधन आपूर्ति में लाखों की लूट हो रही है वहीं निगम के 75 वार्डों में 50 प्रतिशत से अधिक फर्जी हाजरी बन रही है बिना काम के वेतन लिया जा रहा है नक़ली फिगर से बायोमेट्रिक मसीन में हाजिरी बनाईं जा रही है जिसमें कार्यपालक पदाधिकारी सहित निचे से लेकर उपर तक बन्दर बांट किया जाता है।
आधा वेतन पर बिना काम के वेतन दिया जाता ऐसे कर्मी हाजिरी बना कर दुसरे काम करते हैं । पटना नगर निगम चतुर्थवर्गीय कर्मचारी महासंघ ने निगम में व्याप्त भ्रष्टाचार पर रोक लगाने का मांग हमेशा करते रहा है । संघ के नेताओं ने कई बार नगर आयुक्त से शिकायत भी किया है परन्तु आज तक फर्जी हाजरी पर रोक नहीं लगाई गई और संघ के नेताओं को झूठे मुकदमे में फंसाया जाता है । संघ के नेताओं ने मांग किया है कि निगम में हों रहे लूट खसोट एवं व्याप्त भ्रष्टाचार पर रोक लगाने के लिए सभी सफाई पर्यवेक्षकों सभी सफाई निरीक्षकों सहित सभी सफाई मजदूरों चालकों को तत्काल स्थानांतरण किया जाय । नन्द किशोर दास। प्रधान महासचिव। पटना नगर निगम चतुर्थवर्गीय कर्मचारी महासंघ ।