37वा सब जूनियर राष्ट्रीय सॉफ्टबॉल बालक बालिका प्रतियोगिता शिविर 26 से सोनपुर में चलेगा
विशाल वैभव ।
सॉफ्टबॉल असोसिएशन ऑफ बिहार के तत्वाधान में 37वा सब जूनियर राष्ट्रीय सॉफ्टबॉल बालक बालिका प्रतियोगिता के लिए बिहार टीम का प्रशिक्षण शिविर 26 से सोनपुर के डाकबग्ला मैदान में लगाया जाएगा। जिसमे 20-20 खिलाड़ियों का बालक और बालिका वर्ग से चयन किया गया हैं यह शिविर 26 से सोनपुर में चलेगा यह शिविर राष्ट्रीय खिलाड़ी मोनू कुमार और संजीत कुमार के देख रेख में चलेगा यह जानकारी संघ के अध्यक्ष गौतम कनोडिया ने दी।शिविर के लिए चयनित खिलाड़ी के नाम इस प्रकार है-बालक वर्ग
हिमांशु, प्रिंस,संजीव, करण ,अभिसेक ,सुभम् राज ,प्रियांशु प्रकाश, आदर्श ,साहिल ,आरकाशित , भूषण ,आकाश , आयुष, प्रिंस ,कुणाल ,आज़ाद सेखर , विशाल ,अंकित राज ,आर्ष राज, आलोक।
प्रशिक्षक – संजीत कुमार , मोनू कुमार
रहेंगे ।
बालिका वर्ग-
सलोनी ,खुसी ,नेहा ,सुप्रिया,अंजली ,
पिहू, अदिति ,शिमरान ,अवंतिका ,अंशू ,स्नेहा , पायल , करिश्मा ,मुश्कान , रिया , अमृता ,
पूजा , निभा , रेशमा , गुड़िया ।
प्रशिक्षिका – प्रिंसी कुमारी , वर्षा सागर रहेंगी ।