दीवाली की तैयारी की समीक्षा में जिलाधिकारी ने सभी अनुमंडलाधिकारी एवं सभी अंचलाधिकारी को निर्देश दिया
मनोज कुमार ।
गया, 23 अक्टूबर 2024, दीपावली एव छठ पूजा के अवसर पर आमजनों की सुरक्षा के उद्देश्य से पर्व त्योहार के पूर्व से विभिन्न प्रकार की तैयारियां किया जाना आवश्यक है। इसी उद्देश्य से आज ज़िला पदाधिकारी गया डॉ० त्यागराजन एसएम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं सभी अंचल अधिकारी के साथ बैठक करते हुए कई अहम निर्देश दिए हैं।दीपावली पर की तैयारी की समीक्षा में जिला पदाधिकारी में सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं सभी अंचल अधिकारी को निर्देश दिया है कि अवैध पटाखा के संबंध में ठोस कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि पूर्व में कुछ-कुछ स्थानों पर अन्य जिलों में भी पटाखा से घटनाएं घटी है, उसे पूरे ध्यान में रखते हुए आमजनों की सुरक्षा संबंधी जो भी नॉर्म्स है उसका पालन करावे। लाइसेंस धारी पटाखा दुकान की जांच करे कि सुरक्षा संबंधी यथा बालू, पानी, फायर इंस्टुयशन सहित अन्य व्यवस्था रखा है या नही। हर हाल में सभी नॉर्म्स को पालन करवाये। इसके अलावा अवैध पटाखा कहीं भी भंडारीत या मैन्युफैक्चरिंग किया जा रहा है तो तुरंत जप्त करते हुए कार्रवाई करें। इसके अलावा जहां कहीं भी पटाखा का भारी मात्रा में बिना किसी लाइसेंस के स्टोरेज है एवं मैन्युफैक्चरिंग किया जा रहा है तुरंत स सूचनाओं संकलन करते हुए छापेमारी करें एवं सील करें। कहीं भी अवैध पटाखा बिक्री नहीं हो इसे सुनिश्चित करवाये।
उन्होंने सभी अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि बड़े पटाखा व्यवसाययों /दुकानदारों के साथ निश्चित रूप से बैठक करते हुए जो पटाखा विक्रेता लाइसेंस नहीं लिए हैं, उन्हें लाइसेंस हेतु अप्लाई करवाये एवं सुरक्षा संबंधित जो भी गाइडलाइन है उसे पालन करने हेतु निर्देश जारी करे, जो भी गाइडलाइन को पालन नहीं करेंगे उनके विरुद्ध कार्रवाई भी करें।
छठ पर्व के अवसर पर पूर्व से की जाने वाली तैयारी के समीक्षा में जिला पदाधिकारी ने सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी को निर्देश दिया है कि वर्तमान समय में सभी नदी तालाब पोखरों में जल स्तर बढ़ा हुआ हैं। जिस क्षेत्र में भी छठ घाट है उन सभी छठ घाट का भौतिक रूप से अगले 48 घंटे के अंदर निश्चित रूप से निरीक्षण करते हुए खतरनाक घाट को चिन्हित कर लें। इसके अलावा सभी छठ घाट में कितना लेवल/ कितना दूरी के आगे से मजबूती बेरीकेटिंग की आवश्यकता है इसका भी आकलन कर लें। छठ पर्व के अवसर पर कहीं भी डूबने की कोई घटना नहीं हो इसे हर हाल में सुनिश्चित करवाये। सभी खतरनाक घाटों पर लाल झंडा, बैरिकेडिंग, महत्वपूर्ण सूचनाओं/ मोबाइल नंबर, क्या करें क्या ना करें संबंधित जानकारी घाटों पर प्रदर्शित करवाये। सभी छठ घाटों पर गोताखोर, एसडीआरएफ की टीम मौजूद रहेगी।
बैठक में अपर समाहर्ता आपदा सह विधि व्यवस्था श्री पंकज कुमार, अनुमण्डल पदाधिकारी सदर किशल्य श्रीवास्तव उपस्थित थे।