पुरातन छात्र व समुदाय विद्यालय के विकास में भागीदार बनें-एसडीएम

-अनुग्रह मध्य विद्यालय के टॉपर्स को एसडीएम ने किया सम्मानित .
विश्वनाथ आनंद
औरंगाबाद( बिहार )-जिला मुख्यालय स्थित अनुग्रह मध्य विद्यालय में प्रिंसिपल उदय कुमार सिंह की अध्यक्षता में हाल ही में संपन्न अर्धवार्षिक परीक्षा के टॉपर्स का सम्मान समारोह आयोजित किया गया।मुख्य अतिथि के रूप में पधारे औरंगाबाद के एसडीएम संतन कुमार सिंह ने बच्चों को मनोरमा ईयर बुक,डेरेक ओ ब्रायन की क्विज बुक आदि प्रदान कर पुरस्कृत किया। प्रिंसिपल उदय कुमार सिंह ने बताया कि पुरस्कार में दिए गए सभी बहुमूल्य किताबें विद्यालय के पुरातन छात्र ईoजय कुमार गुप्ता के द्वारा अहमदाबाद से भेजा गया है। एसडीएम ने पुरातन छात्र जय के लिए तालियां बजवाए एवम अपने सम्बोधन में कहा कि विद्यालय के समग्र विकास में समुदाय एवम उसके पुरातन छात्र आगे बढ़कर सक्रिय भुमिका अदा कर सकते हैं।

एसडीएम ने विद्यालय के प्राचार्य उदय कुमार सिंह के सांगठनिक क्षमता को सराहा और विद्यालय को पीएम श्री स्कूल बनवाने में उनकी भुमिका को रेखांकित किए एवम उन्हे राजकीय पुरस्कार प्राप्त करने के लिए बढ़ाई भी दिए।
कार्यक्रम में उपस्थित डीपीओ स्थापना दया शंकर सिंह ने कहा कि इस वर्ष अर्धवार्षिक परीक्षा एक नए तरीके से लिए गए थे एवम पूरी प्रक्रिया बहुत सफल रहा। मूल्यांकन दूसरे विद्यालय के शिक्षकों ने किया था। सम्मान समारोह को जिले में प्रशिक्षण ले रहे प्रशिक्षु वरीय उप समाहर्ताओं क्रमशः बेबी प्रिया, रितेश कुमार एवम मोहित आनंद ने भी संबोधित किया एवम टॉपर्स बच्चों को शुभकामनाएं दिए।सम्मानित होने वाले बच्चों में शिवम कुमार, आदित्य कुमार, रितीकेश कुमार,पार्थ,मानवी,अनुप्रिया, लवली एवम दिव्यांशी शामिल हैं।

You may have missed