प्रीपेड स्मार्ट मीटर के खिलाफ विद्युत उप महाप्रबंधक कार्यालय पर विशाल धरना-प्रदर्शन – कांग्रेस
विश्वनाथ आनंद ।
गया( बिहार)- गया के कांग्रेसी नेताओं ने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार दिनांक 16 अक्टूबर 2024 को गया के स्थानीय विद्युत उप महाप्रबंधक कार्यालय के मुख्य द्वार पर स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं का विशाल धरना-प्रदर्शन आयोजित किया गया. बताते चलें कि धरना-प्रदर्शन कार्यक्रम की अध्यक्षता गया जिला कॉंग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डॉ गगन कुमार मिश्रा ने किया। वहीं दूसरी तरफ कार्यक्रम में शामिल बिहार प्रदेश कॉंग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिट्ठू, पूर्व विधायक मोहम्मद खान अली, बिहार प्रदेश कॉंग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मोहम्मद उमैर खान उर्फ टीका खान, पूर्व जिला अध्यक्ष चंद्रिका प्रसाद यादव, डॉ हामिद हुसैन, शशि किशोर शिशु, युगल किशोर सिंह, बाबूलाल प्रसाद सिंह, राम प्रमोद सिंह, अमरजीत कुमार, धर्मेंद्र कुमार निराला, मोहम्मद नवाब अली, मोहम्मद अजहरुद्दीन, मोहम्मद ताजउद्दीन, सत्येंद्र नारायण सिंह, बृजमोहन शर्मा, बुद्ध प्रसाद, गिरेनदर कुमार, रंजीत कुमार सिंह, शशि कांत सिन्हा, मुनी लाल प्रसाद, विपिन बिहारी सिन्हा, मोहम्मद कमर खान, मिथिलेश सिंह, राम सेवक प्रसाद, जितेंद्र यादव, शिव शंकर प्रसाद, रामजी मांझी, मौलाना आफताब आलम खान, शिव नाथ प्रसाद, ब्रजेश राय, आदि ने संयुक्त रूप से कहा कि कॉंग्रेस पार्टी के तत्वाधान मे विगत कई माह से सम्पूर्ण बिहार में प्रीपेड स्मार्ट मीटर के खिलाफ जनजागरण एवं चरणबद्ध आंदोलन चला रही है, उसी कड़ी में आज जिला मुख्यालय में विद्युत उप महाप्रबंधक कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया गया।
नेताओं ने कहा कि राज्य सरकार के पूर्व प्रधान सचिव ऊर्जा विभाग की अगुआई में प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाने वाले कंपनियों से करोड़ों रुपये रिश्वत लेना जग जाहिर है, जिसकी सी बी आई जांच जरूरी है।बिहार में प्रति व्यक्ति आय सबसे कम होने के बाद भी यहां बिज़ली अन्य राज्यों की तुलना में सबसे महंगी है, तो दुसरी ओर सरकार जले शरीर पर नमक रगड़ने के समान प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाने का तुगलकी फरमान जारी कर रही है।नेताओं ने कहा कि अन्य राज्यों के राज्यों के तर्ज़ पर 200 यूनिट मुफ्त बिज़ली गरीब एवं मध्यमवर्गीय परिवार को मुहैया कराने के लिए भी आवाज बुलंद किया गया.कार्यक्रम के अंत में एक पांच सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल ने सात सूत्री ज्ञापन मुख्यमंत्री, बिहार के नाम उचित माध्यम मगध प्रमंडल विद्युत उप महाप्रबंधक सह अधीक्षण अभियन्ता को दिया गया।