अधिकारियों की टीम पहुंचे कोरिडोर, हासिल किया अद्यतन जानकारी
मनोज कुमार ।
गया, 15 अक्टूबर 2024, बियाडा के प्रबंध निदेशक श्री कुंदन कुमार और ज़िला पदाधिकारी गया डॉ० त्यागराजन एस एम कोरिडोर स्थल पर पहुंचे। बियाडा के प्रबंध निदेशक द्वारा पूछे जाने वाले सभी सवालों को बिंदूवार विस्तृत जानकारी डीएम ने दिया। अमृतसर कोलकाता कोरिडोर के लिए जमीन अधिग्रहण का कार्य चल रहा है। इस प्रोजेक्ट के लिए कुल 1688 एकड़ भूमि का होना है जिसमे लगभग 1200 एकड़ जमीन अधिग्रहित हो चुका है। जिसमे बिहार सरकार और परवाना के जमीन को उद्योग विभाग के माध्यम से कोरिडोर के नाम पर हस्तांतरित कर दिया गया है। कोरिडोर एरिया में जलस्तर के बारे में पूछे जाने पर बताया गया की पचास से साठ फीट पर जलस्तर है। अधिकारी के सामने कोरिडोर के जमीन का नक्शा को प्रस्तुत किया गया। जिसे बारीकी से समझाया गया। जमीन के अधिग्रहण की प्रक्रिया को तेज करने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने अंचलाधिकारी डोभी को आदेश किया की जल्द से जल्द परवाना के कागज की जांच करके जमीन का मुयाबजा का भुगतान करना सुनिश्चित करें। प्रबंध निदेशक ने कार्यपालक अभियंता पीएचईडी को निर्देश दिया है कि उक्त परियोजना के संचालन में भूगर्भ जल/ पानी की अत्यंत आवश्यकता रहेगी इस दृष्टिकोण से अपने स्तर से भी साइट निरीक्षण करते हुए कार्ययोजना तैयार कर ले।
कोरिडोर एरिया के अंदर आने वाला सुगासोत, गाजीचक गांव के लोगों से संपर्क करके जमीन के अधिग्रहण करवाने का कार्य तेजी से किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने कहा कि परवाना वाले जमीन मालिक का परवाना का सत्यापन प्रखंड से युद्ध स्तर पर किया जाए।
वर्तमान समय में कोरिडोर में आने के लिए तीन सड़क का निर्माण करवाने की स्वीकृति मिल चुकी है। जिसमे एक कोठवारा से बरिया होते हुए कोरिडोर को पहुंचेगी। वही दूसरा महकार से कोरिडोर को जायेगा। तीसरी सड़क सूरज मंडल के पास से चंदा गांव होते हुए बभनदेव जंगल होते हुए कोरिडोर को पहुंचेगा।
कोरिडोर के अधिग्रहित जमीन का बाउंड्री वॉल करना शुरू करने के लिए जिलाधिकारी ने मौके पर कहा।
प्रबंध निदेशक ने बिजली विभाग के पदाधिकारी को निर्देश दिया कि उक्त परियोजना के सफल संचालन के उद्देश्य से बिजली की प्रॉपर व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराने के लिए जो भी प्रस्ताव तैयार करना है उसे तेजी से कर ले ताकि युद्ध स्तर पर बिजली संबंधित कार्य प्रारंभ करवाया जा सके। इसके अलावा उन्होंने कार्यपालक अभियंता आईसीडी एवं rwd को निर्देश दिया है कि उक्त परियोजना स्थल पर पहुंच हेतु सड़को का निर्माण हेतु प्रस्ताव तेजी बनवाये।
इसके पश्चात बोधगया के निजी होटल में प्रबंध निदेशक द्वारा समीक्षा बैठक करते हुए अमृतसर कोलकाता कॉरिडोर परियोजना के तहत तेजी से कार्यो को पूर्ण करवाने हेतु संबंधित विभागों को प्रस्ताव तैयार करने को कहा है। साथ ही हर 15 दिनों पर प्रगति की समीक्षा भी की जाएगी। बैठक में जिला पदाधिकारी गया, वरीय पुलिस अधीक्षक सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
इस मौके पर बियाडा के वरीय अधिकारी गण, भू अर्जन पदाधिकारी गया, एसडीओ सारा असरफ, , सी ओ, बीडीओ सहित कई अधिकारी उपस्थित थे।