हाथ को साफ सफाई रखने( हाथ धुलाई) से 70 प्रतिशत बीमारियां से बचाव संभव-उदय कु०सिंह
-पीएम श्री अनुग्रह मध्य विद्यालय में मनाया गया विश्व हाथधुलाई दिवस।
विश्वनाथ आनंद
औरंगाबाद (बिहार )-जिला मुख्यालय स्थित पीएम श्री अनुग्रह मध्य विद्यालय में हेडमास्टर उदय कुमार सिंह के नेतृत्व में विश्व हाथ धुलाई दिवस मनाया गया। विद्यालय के सभी बच्चों ने नित्य की भांति साबुन की मदद से टैप प्वाइंटस पर जाकर एवम हाथ धुलाई कर मध्याह्न भोजन किया।हेडमास्टर उदय कुमार सिंह ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि साबुन से हाथ धोने जैसे सरल माध्यम से 70 प्रतिशत बीमारियों से बचा जा सकता है। खाने के पहले एवम शौचालय के बाद तो अनिवार्य रूप से हाथ की धुलाई नितांत आवश्यक है।बैक्टीरिया एवम अन्य संक्रामक कीटाणुओं को हाथ। धुलाई से काफ़ी नियंत्रित किया जा सकता है।
हेडमास्टर ने यह भी कहा कि इस दिवस को मनाने के पीछे स्वच्छता एवम सफाई की प्राचीन संस्कृति से बच्चों को अवगत कराना है।इस वर्ष के थीम “साफ हाथ अभी भी जरूरी क्यों है” के माध्यम से हाथ धोने पर जोर देना है। आरंभिक काल से ही बच्चों में इसकी आदत को डलवाकर एक श्रेष्ठ एवम स्वस्थ भारत का निर्माण करने में विद्यालय की भुमिका अप्रतिम ही ।इस मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षक योगेंद्र, मंजू, शारदा,आभा , शाहीन, प्रेम, सतेन्द्र सुगंधा एवम अर्जुन आदि उपस्थित थें।