दुर्गा पूजा को लेकर डीएम एसपी ने जन प्रतिनिधियों के साथ किया बैठक

WhatsApp Image 2024-10-04 at 7.23.05 PM

चंदन मिश्रा।

दिए कइ अहम निर्देश रावण वध स्थल का किया निरीक्षण।

शेरघाटी।प्रखंड कार्यालय सभागार मे दुर्गा पूजा को लेकर शान्ति समिति की बैठक गया जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम एसएसपी आशीष भारती के अध्यक्षता में शहर वासियों एवं जनप्रतिनिधियों अधिकारियों के साथ बैठक किया.
बैठक मे शहरवासियों ने कहा की शेरघाटी थाना के समीप, नया बाजार आदि जगहों पर जाम की समस्या बनी हुई व घंटो लोग जाम मे फंसे रहते है जाम की समस्या से निजात दिलवाने के लिए जिलाधिकारी ने संबधित पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा की तत्काल जाम की समस्या को दूर किया जाए ।

जिलाधिकारी और एसएसपी ने रंगलाल हाई स्कूल खेल परिसर में होने वाले रावण वध कार्यक्रम का स्थलीय निरीक्षण किया,और आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया, एसएसपी आशीष भारती ने विधि व्यवस्था को लेकर सभी पुलिस पदाधिकारियो को बेहतर सुरक्षा व्यवस्था बहाल करने के लिए निर्देश दिए. बैठक मे शेरघाटी एसडीओ सारा अशरफ, एएसपी शैलेन्द्र सिंह, इमामगंज एसडीपीओ अमित कुमार, डोभी एसडीपीओ समेत अनुमंडल के सभी थानाध्यक्ष अंचलाधिकारी समेत शान्ति समिति के सदस्य भी मौजूद थे.