श्रमिकों के लिए न्युनतम मजदुरी बढ़ाए जाने पर पटना नगर निगम चतुर्थवर्गीय कर्मचारी महासंघ के प्रधान महासचिव नन्द किशोर दास ने स्वागत करते किया
विशाल वैभव ।
पटना 30 सितंबर 2024 , केन्द्र सरकार द्वारा देश भर के असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए न्युनतम मजदुरी बढ़ाए जाने पर पटना नगर निगम चतुर्थवर्गीय कर्मचारी महासंघ के प्रधान महासचिव नन्द किशोर दास ने स्वागत करते किया है उन्होंने नगर विकास एवं आवास विभाग मंत्री बिहार सरकार एवं नगर आयुक्त पटना नगर निगम से मांग किया है कि केन्द्र सरकार द्वारा बढ़ाए गए न्युनतम मजदूरी के अनुरूप पटना नगर निगम के कार्यरत दैनिक कर्मियों एवं निजी एजेंसी के अधीन कार्यरत सफाई मजदूरों चालकों सहित अन्य मजदूरों को भी एक अक्टूबर 2024
से बढ़े हुए मजदूरी भुगतान किया जाय एवं दुर्गा पूजा दशहरा को ध्यान में रखते हुए सभी सफाई मजदूरों को माह सितम्बर 2024 तक का वेतन एवं 10 , 10 दस दस हजार रुपए विशेष सहायता राशि भुगतान किया जाय। महासंघ के प्रधान महासचिव नन्द किशोर दास ने कहा कि पटना नगर निगम में सफाई मजदूरों के साथ दोहरी नीति एवं आर्थिक दोहन शोषण बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। नन्द किशोर दास प्रधान महासचिव पटना नगर निगम चतुर्थवर्गीय कर्मचारी महासंघ।