थैले में शराब लेकर महिला पार कर रही थी चेकपोस्ट,उत्पाद बलों ने किया गिरफ्तार
संतोष कुमार।
थाना क्षेत्र के चितरकोली स्थित समेकित जांच चौकी पर सोमवार की शाम लगभग 4:30 बजे उत्पाद विभाग के एएसआई पंचम लाल धीरज ने पैदल जा रही एक महिला के थैले से 15 बोतल शराब बरामद किया।साथ ही महिला को गिरफ्तार किया गया।शराबबंदी के बाद से शराब की खेंप को बिहार में लाने के लिए शराब धंधेबाजों ने तहखाना से लेकर सब्जी और फल के वाहनों का उपयोग कर रहे थे।किन्तु अब शराब धंधेबाजों द्वारा महिला के मासूमियत का भी इस्तेमाल किया जा रहा है।जांच चौकी के सीमावर्ती झारखण्ड के कोडरमा से नवादा व बिहार के लिए अनेकों बसें प्रतिदिन जांच चौकी से गुजरती है।यात्री बसों के चालक एवं कंडक्टर द्वारा शराब आदि रखने को मना भी किया जाता है।किंतु शराब धंधे में जुड़े लोग जांच चौकी से पहले बस से उतर जाते हैं और पैदल ही जांच चौकी को पार करने को प्रयासरत रहते हैं।
ऐसा करने वालों में शराबी और शराब धंधेबाज दोनों शामिल हैं।उत्पाद अधीक्षक अरुण कुमार मिश्र ने बताया कि बिहार मद्दनिषेध को सफल बनाने हेतु उत्पाद एसआई संगम कुमार विद्यार्थी के नेतृव में उत्पाद बलों के सहयोग से झारखण्ड की ओर से आनेवाली प्रत्येक छोटी एवं बड़ी वाहनों की सघन जांच की जा रही है।सोमवार की शाम को हाथ मे एक थैला लेकर पैदल पार कर रही महिला पर जांच में जुटे कर्मियों को संदेह हुआ।जब उत्पाद कर्मियों द्वारा महिला बल की उपस्थिति में जांच किया गया,तो महिला के थैले से 375 एमएल के इम्पेरियल ब्लू नामक 15 बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया।शराब बरामदगी के बाद महिला शराब धंधेबाज को गिरफ्तार किया गया।उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार महिला की पहचान नरहट थाना क्षेत्र निवासी सुनील चौधरी की पत्नी सोनू देवी के रूप में हुई है।साथ ही बताया कि गिरफ्तार महिला एवं जब्त शराब के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।मंगलवार को गिरफ्तार महिला शराब धंधेबाज को स्वास्थ्य जांचोपरांत न्यायालय में न्यायाधीश के समक्ष पेश किया जाएगा।इस मौके पर उत्पाद सिपाही,सैप बल एवं गृहरक्षक के जवान मौजूद रहे।