टेउसा बाजार में स्वास्थ्य केंद्र स्थापित करने की जरूरत-ग्रामीण जनता

विश्वनाथ आनंद ।
गया (बिहार )-टेउसा समाज विकास संगठन चैरिटेबल ट्रस्ट के सदस्यों द्वारा एक बैठक किया गया. जिसमें सरकार से मांग किया गया कि टेउसा बाजार में स्वास्थ्य केंद्र स्थापित करने की जरूरत है . ताकि सुदूर ग्रामीण क्षेत्र की जनता स्वास्थ्य का लाभ उठा सके . ग्रामीणों ने कहा कि संगठन द्वारा समाजिक कार्य किये जा रहें हैं,उनमें श्री सूर्यनारायण मनोकामना मंदिर के चारों तरफ छठ घाट निर्माण का कार्य किया जा रहा है। जहां पर जल्द छठ व्रत प्रारंभ हो जाएगी।इसमें क्षेत्रीय प्रतिनिधियों का सहयोग से कार्य प्रगति पर हैं। टेउसा समाज विकास संगठन के सदस्यों ने कहा टेउसा बाजार में स्वास्थ्य केंद्र की आवश्यकता है।

क्योंकि टेउसा बाजार में घनी आबादी है ,जो आसपास 40 गांवों का केंद्र बिंदु है । लेकिन लोगों को सही समय पर इलाज के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता है .और लोग गरीबी स्थिति के कारण कई बार इलाज नहीं करा पाते हैं, जिससे कई लोगों की मृत्यु तक हो गई है lस्वास्थ्य केंद्र नहीं रहने के कारण आम लोगों को काफी परेशानियां का सामना करना पड़ता है।बैठक में उपस्थित अध्यक्ष-छोटू चौधरी, कोषाध्यक्ष- दिपक कुमार गुप्ता, मीडिया प्रभारी- कुलदीप कुमार चौधरी,लक्ष्मण साव,अनिल चौधरी, डबलू कुमार, जर्मनी पासवान,संतोष गुप्ता, धर्मेन्द्र कुमार दांगी,लालबाबू चौधरी,चंदन साव,प्रभात साव, सुरज कमल,सागर कुमार, रोहित पासवान, एवं अन्य लोग मौजूद रहे।