राजाराम मोहन राय भारतीय पुनर्जागरण के अग्रदूत और आधुनिक भारत के जनक थे-कॉंग्रेस

विश्वनाथ आनंद।
गया (बिहार)- गया के स्थानीय अनुग्रह नारायण रोड स्थित दुबे आश्रम में भारतीय पुनर्जागरण के अग्रदूत और आधुनिक भारत के जनक कहे जाने वाले राजाराम मोहन राय की पुण्यतिथि मनाई गई।सर्वप्रथम राजाराम मोहन राय के चित्र पर माल्यार्पण के पश्चात्‌ उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला गया।इस अवसर पर उपस्थित बिहार प्रदेश कॉंग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिट्ठू, पूर्व विधायक मोहम्मद खान अली, जिला कॉंग्रेस उपाध्यक्ष बाबूलाल प्रसाद सिंह, राम प्रमोद सिंह, प्रद्युम्न दुबे, शिव कुमार चौरसिया, टिंकू गिरी, विनोद उपाध्याय,, उदय शंकर पालित, धर्म भवानी सिंह, देवेन्द्र प्रताप, रूपेश चौधरी, अशोक राम आदि ने कहा कि राजाराम मोहन राय का भारतीय सामाजिक और धार्मिक पुनर्जागरण के क्षेत्र में विशिष्ठ स्थान रखने वाले, ब्रह्म समाज के संस्थापक, भारतीय भाषायी प्रेस प्रवर्तक, जनजागरण और सामाजिक सुधार आन्दोलन के प्रणेता तथा बंगाल में नवजागरण युग के पितामह थे।

नेताओं ने कहा कि राजाराम मोहन राय ईस्ट इंडिया कंपनी की नौकरी छोड़ कर अपने को राष्ट्र सेवा में झोंक दिया । भारत की स्वतंत्रता प्राप्ति के अलावा वो दोहरी लड़ाई लड़ी थी। उन्होंने बाल विवाह, सती प्रथा, जातिवाद, कर्मकांड, पर्दा प्रथा आदि का उन्होंने भरपूर विरोध किया।

You may have missed