जितिया स्नान के दौरान नदी में डूबे तीन बच्चे, एक की मौत, स्थानीय लोगों ने दो को सकुशल बाहर निकाला
दिवाकर तिवारी ।
रोहतास। जिले के डेहरी ऑन सोन में बुधवार को जितिया पर्व को लेकर सोन नदी में महिलाओं संग स्नान करने गए एक बच्चे की डूबने से मौत हो गई है। बताया जाता है कि जितिया पर्व को लेकर महिलाएं अपने बच्चे एवं परिवार के साथ नदी में स्नान कर रही थी तभी नदी में स्नान कर रहे तीन बच्चे गहरे पानी में अचानक डूबने लगे। बच्चों को डूबता देख सोन नदी घाट पर मौजूद लोगों ने जब चिल्लाना शुरू किया तो कुछ लोगों ने बच्चों को बचाने के लिए नदी में छलांग लगा दी और दो बच्चों को सही सलामत बाहर भी निकाल लिया गया, लेकिन एक बच्चे का पता नहीं चल सका। इस दौरान नदी घाट पर अफरातफरी का माहौल हो गया तथा मौजूद लोगों के चेहरे बच्चे के गम में शोक में डूबे हुए दिखाई दिए। घटना डेहरी नगर थाना क्षेत्र के पाली स्थित काली मन्दिर के नजदीक सोन नदी की बताई जाती है।
जहां हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी जितिया पर्व पर महिलाएं अपने बच्चों व परिवार संग नहाने के लिए भारी संख्या में इकट्ठा हुई थी। इधर घटना की सूचना पाकर आनन-फानन में मौके पर पहुंची नगर थाने की पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से डूबे बच्चे की तलाश में जुटी गई लेकिन अब तक बच्चे का शव बरामद नहीं हो सका है। वहीं इस घटना के बाद घाट पर पर्व की खुशी का माहौल गम में तब्दील दिखाई दिया और नदी में डूबे बच्चे के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल रहा। उल्लेखनीय है कि मानसून के दिनों में सोन नदी अपने उफान पर रहती है और नदी के किनारों पर भी पानी का काफी तेज बहाव रहता है बावजूद इसके लोग अपने छोटे-छोटे बच्चों को भी लेकर नदी में स्नान के लिए पहुंच जाते हैं जिससे इस तरह की घटनाएं घटित होती है। साथ हीं इस तरह की घटनाएं प्रशासनिक लापरवाही को भी उजागर करती है। भीड़भाड़ को देखते हुए प्रशासन के स्तर से नदी के किनारो पर अगर पहले से बैरिकेडिंग पुलिस बल की तैनाती हुई होती तो शायद आज यह घटना नहीं होती।