साहित्यसेवी ज्ञानेन्द्र मोहन ‘ज्ञान’ के नेतृत्व में शब्दवीणा की शाहजहाँपुर जिला समिति (उ.प्र.) का हुआ गठन
-राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. रश्मि प्रियदर्शनी ने नवमनोनीत पदाधिकारियों को दीं शुभकामनाएँ.
विश्वनाथ आनंद
गया( बिहार )-राष्ट्रीय साहित्यिक-सह-सांस्कृतिक संस्था ‘शब्दवीणा’ की उत्तर प्रदेश समिति के अंतर्गत शाहजहाँपुर जिला समिति का गठन शब्दवीणा की संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. प्रो. रश्मि प्रियदर्शनी एवं संबंधित राष्ट्रीय पदाधिकारियों से प्राप्त अनुमोदन के उपरांत सम्पन्न हुआ। जिला अध्यक्ष के रूप में शब्दवीणा शाहजहाँपुर जिला समिति का नेतृत्व कर रहे हैं ज्ञानेन्द्र मोहन ‘ज्ञान’, जो आयुध निर्माणी नालंदा, राजगीर (बिहार) में “वरिष्ठ अनुवाद अधिकारी” पद से सेवानिवृत्त होकर वर्तमान में शाहजहाँपुर में रह रहे हैं। जिला उपाध्यक्ष के रूप में शब्दवीणा शाहजहाँपुर जिला समिति की कमान कवि अजय अवस्थी के हाथों में दी गयी है। जिला सचिव के रूप में विकास सोनी ‘ऋतुराज’ तथा जिला संगठन मंत्री के रूप में विश्वनाथ ‘विश्व’ को दायित्व सौंपा गया है। जिला कोषाध्यक्ष अभिषेक ठाकुर ‘अधीर’, जिला साहित्य मंत्री इशरत सगीर, एवं जिला प्रचार मंत्री रीतेश सिंह ‘राहिल’ जी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश के शाहजहाँपुर जिले में भी शब्दवीणा के माध्यम से हिन्दी का प्रचार-प्रसार हो सकेगा। शाहजहाँपुर जिले में भी ‘शब्दवीणा’ का परचम लहरायेगा।
राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ रश्मि ने समस्त शब्दवीणा परिवार की ओर से शाहजहाँपुर जिला समिति के शब्दवीणाधारी पदाधिकारियों को हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की हैं। जिला अध्यक्ष ज्ञानेन्द्र मोहन ‘ज्ञान’ को अति सक्रिय, अनुभवी, कर्मशील तथा सजग हिन्दी साहित्यसेवी बताते हुए डॉ. रश्मि ने बड़े ही हर्ष के साथ कहा कि शब्दवीणा शाहजहाँपुर जिला समिति को शब्दवीणा के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष वरिष्ठ कवि सुरेश फक्कड़, प्रदेश उपाध्यक्ष उमेश त्रिगुणायत, प्रदेश सचिव राजकुमार शर्मा, प्रदेश संगठन मंत्री डॉ. पवन कुमार पांडेय, प्रदेश कोषाध्यक्ष पुष्पेन्द्र प्रेमी, कर्मठ प्रदेश साहित्य मंत्री अनुराग सैनी ‘मुकुंद’ एवं प्रदेश प्रचार मंत्री अनुराग दीक्षित जी के साथ उत्तर प्रदेश निवासी ‘शब्दवीणा’ के राष्ट्रीय उप साहित्य मंत्री डॉ. आनंद कुमार त्रिपाठी का भी विशेष स्नेह, सहयोग तथा मार्गदर्शन प्राप्त हो सकेगा।