एमएलस कॉलेज ऑफ फार्मेसी के चेयरपर्सन ने राजकीय शिक्षक पुरस्कार से शिक्षकों को सम्मान देते हुए किया सम्मानित
विश्वनाथ आनंद ।
औरंगाबाद( बिहार )-जिला मुख्यालय स्थित एमएलएस कॉलेज ऑफ फार्मेसी के चेयरपर्सन सरिता सिंह एवम उनके पति डॉ बीके सिंह ने पीएम श्रीअनुग्रह मध्य विद्यालय के प्रिंसिपल राजकीय शिक्षक पुरस्कार प्राप्त उदय कुमार सिंह को सॉल, मोमेंटो एवम कलम सेट प्रदान कर सम्मानित किए। सरिता सिंह ने कहा कि जिले के लोगों में काफी प्रतिभा है और हर मोर्चे पर सभी अच्छा कर रहे हैं। डॉ बीके सिंह ने बताया कि शिक्षकीय पेशा बहुत ही आदरणीय प्रोफेशन है और उन्हें भी मेडिकल कॉलेज में पढ़ना बेहद प्रसन्नता प्रदान करता है। दोनों ने प्रिंसिपल उदय कुमार सिंह के अवदानों को सराहा और कहा कि लगातार अनुग्रह मध्य विद्यालय के बच्चों एवम स्कूल को एक मुकाम दे रहे हैं।
इस अवसर पर सरिता सिंह एवम उनकी बहु मनीषा सिंह ने भी राजकीय सम्मान से पुरस्कृत दाउदनगर की मृदुला कुमारी सिन्हा एवम कुटुंबा की दिव्य रश्मि को सॉल आदि प्रदान कर विभूषित किया एवम सदैव उन्हें नवाचारों एवम अनूठे शिक्षण पद्धति से बच्चों का सर्वांगीण विकास करने की अपील की।