राजकीय शिक्षक पुरस्कार से पुरस्कृत उदय सहित तीन शिक्षकों को रोटरी क्लब ने किया सम्मानित
विश्वनाथ आनंद ।
औरंगाबाद (बिहार )-राजकीय शिक्षक सम्मान से सम्मानित औरंगाबाद जिले के शिक्षकों को समारोह आयोजित कर रोटरी क्लब ने सम्मानित किया!रोटरी क्लब के सेक्रेटरी डॉक्टर धनंजय कुमार एवम सेक्रेटरी अविनाश सिंह चौहान ने बताया की जिले के अनुग्रह मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक उदय कुमार सिंह, सिंदुआर विद्यालय दाउदनगर की प्रभारी प्रधानाध्यापिका मृदुला सिन्हा एवम रतीखाप विद्यालय की शिक्षिका दिव्य रश्मि ने जिले का प्रांतीय स्तर पर राजकीय शिक्षक सम्मान प्राप्त कर मान बढ़ाया है।कार्यक्रम में रोटरी क्लब के सभी सदस्यों ने संयुक्त रूप से तीनों शिक्षकाें को मोमेंटो बुके आदि प्रदान कर सम्मानित किए।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रिंसिपल प्रो विजय कुमार सिंह ने रोटरी की जिले में सक्रियता को सराहा और वर्तमान नेतृत्व द्वारा शिक्षकों के सम्मान को समाज की मजबूती के लिए महत्वपूर्ण बताया।समारोह को संबोधित करते हुए उदय कुमार सिंह ने कहा कि राज्य सरकार से सम्मानित होने के उपरांत एक अंतरराष्ट्रीय संस्था रोटरी से सम्मान पाना एक सौभाग्य जैसा है।उन्होंने कहा कि रोटरी क्लब ने ही वर्षों पहले उन्हें टीचर्स दायबके अवसर पर पहली बार सम्मानित किया था जिसके बाद निरन्तर कई फोरम पर सम्मानित होते रहने में प्रेरक रहा।
कार्यक्रम में रोटरी क्लब के मरगूब आलम,मेहमूद आलम,धीरज अजनबी, अंशुल खेमका,दीपक कुमार, जदयू के वरिष्ठ नेता अजिताभ सिंह उर्फ रिंक,मनोज कुमार आदि उपस्थित थे।