सड़क से सदन तक लड़ेंगे जीविका कैडरों की लड़ाई : विधायक

चंद्रमोहन चौधरी ।

जीविका कैडर संघ बिक्रमगंज की बैठक रविवार को बिक्रमगंज शहर के नासरीगंज रोड स्थित जीविका कैडर संघ बिक्रमगंज के कार्यालय में की गई। जिसकी अध्यक्षता प्रेमलता देवी ने किया।बैठक में जीविका प्रबंधन एवं बिहार सरकार के द्वारा संशोधित कार्यालय आदेश काला कानून को वापस लेने एवं कैडरों के साथ हो रहे भेदभाव के खिलाफ बिहार प्रदेश जीविका कैडर संघ के आह्वान पर अनिश्चित कालीन हड़ताल को सफल बनाने पर विचार विमर्श किया गया। इस दौरान बैठक को संबोधित करते हुए लोगों ने कहा कि जीविका को संचालित करने में दो तरह के कर्मी होते हैं। एक परियोजना कर्मी जो अधिकारी होते हैं, और दूसरे सामुदायिक संगठन कार्यकर्ता जिसको कैडर बोला जाता है। एक तरह परियोजना कर्मी के लिए हर वर्ष ग्रेड के अनुसार मूल्य वेतन का 15% से लेकर 30% तक का वृद्धि किया जाता है। लेकिन कैडर के लिए प्रबंधन के पास पैसा नहीं है क्योंकि सभी गरीब परिवार के घर से आते हैं। कैडर संघ अपनी 10 सूत्री मांग के लिए अनिश्चित कालीन हड़ताल को जारी रखने का निर्णय लिया गया। बैठक में उपस्थित काराकाट विधायक को अपनी दस सूत्री मांगों सभी कडरों को जीविका की ओर से नियुक्ति पत्र एवं पहचान पत्र मिले, मानदेय कंट्रीब्यूशन सिस्टम पर अविलम रोक लगे, सभी कैडरों का मानदेय कम से कम 25000 हजार नियमित हो, कम से हटाने की धमकी पर रोक लगे और धमकी देने वाले पर सख्त कानूनी कार्रवाई हो, सभी कैडरों का क्षेत्र एवं भ्रमण भाता कम से कम 3000 हजार हो, महिला विकास निगम डब्लू डीसी के अस्तित्व को बरकरार रखते हुए एफडीई, सीइओ का मानदेय वृद्धि हो, सभी अध्यक्ष, सचिव और कोषाध्यक्ष को क्रमश: संकुल सीएलएफ स्तर पर 500 ग्राम संगठन भीओ स्तर पर 300 स्वयं सहायता समूह एसएचजी स्तर पर ₹200 रुपया बैठक भाता मिले, 5 साल पुराने सभी जीविका दीदी का ऋण माफ हो, परियोजना में 3 साल पूरा करने वाले कैडरों के लिए स्टाफ के रूप में पदोन्नत व्यवस्था हो।

सभी कैडरों को सामाजिक सुरक्षा का लाभ अवकाश महिला कैडरो को विशेष अवकाश, एल एस एल मातृत्व अवकाश, 2 लाख का मेडिक्लेम एवं 5 लाख का डेथक्लेम मिले से संबंधित ज्ञापन सौंपा गया। विधायक ने बैठक में जीविका की सभी मांगों को जायज ठहराया। उन्होंने जीविका कैडरों की लड़ाई सड़क से सदन तक लड़ने का आश्वासन दिया। बैठक मुख्य रूप से मुनी देवी, इंदु देवी, माया देवी, चंद्रमणि कुमारी, ललिता देवी, रानी कुमारी, रीना देवी, पूनम देवी, अनीता देवी, किरण सिंह, पूजा देवी, सुमन देवी, प्रेमलता देवी, रेणु देवी, प्रियंका कुमारी, डिंपल देवी, रमाकांत प्रसाद, गुड्डू, गजेंद्र, राजेश कुमार, सीमोद कुमार, दिनेश कुमार प्रजापति, रितेश कुमार सहित सैकड़ों जीविका के कैडर शामिल थे।

You may have missed