पीएम श्री अनुग्रह मध्य विद्यालय में मनाया गया किशोर स्वास्थ दिवस समारोह- उदय कुमार सिंह

किशोरावस्था से ही बेहतर स्वास्थ रखने का संकल्प लें-डॉ शशि .
विश्वनाथ आनंद।
औरंगाबाद( बिहार )- औरंगाबाद जिला मुख्यालय स्थित पीएम श्री अनुग्रह मध्य विद्यालय में प्रधानाध्यापक उदय कुमार सिंह की अध्यक्षता में किशोर स्वास्थ्य दिवस मनाया गया lकार्यक्रम में किशोर बच्चे बच्चियों के अच्छे स्वास्थ की सीख देने शहर के डॉक्टर दंपति डॉक्टर शशि एवम डॉक्टर प्रभात पहुंचे।कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाध्यापक, डॉक्टर दंपति एवम पीरामल फाउंडेशन की नेहा ने दीप प्रज्वलित कर संयुक्त रूप से किया।कार्यक्रम के पहले चरण में मानव शरीर एवम बीमारियों से जुड़े विषय पर ओपन क्विज का आयोजन किया गया जिसमे बच्चों ने सरहनीय प्रदर्शन किए। डाक्टर शशि एवम डॉक्टर प्रभात ने प्रतियोगिता में प्रथम हुई राधिका को डिक्शनरी द्वितीय हुए मोइनुद्दीन को ग्रामर की पुस्तक एवम तृतीय हुए शिवम मिश्रा को इंस्ट्रूमेंट बॉक्स प्रदान किया । शेष अच्छे प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को कलम प्रदान किया गया।

डॉक्टर शशि ने बच्चियों को इंटरनल स्वच्छता एवम अनीमिया पर विस्तृत जानकारी को साझा कीं एवम डाक्टर प्रभात ने स्वच्छ पानी पीने के लाभों को बताया और उन्होंने प्रमुखता से मानसिक स्वास्थ की चर्चा किए, अवसाद से दूर रहने की नसीहत दी।हेडमास्टर उदय कुमार सिंह ने बिहार सरकार के इस पहल को सराहनीय बताया और बच्चों के बेहतर स्वास्थ हेतु डॉक्टरों से और भी सेशन करने का आग्रह किया।इस अवसर पर सभी शिक्षक शिक्षिकाओं के साथ साथ क्विज मास्टर के रूप में योगेंद्र पाल उपस्थित रहे।

You may have missed