पटना उच्च न्यायालय के फैसले के बाद गया में मेयर का ढोल बाजे के साथ हुआ स्वागत, मेयर ने कहा- सत्य की जीत हुई
मनोज कुमार ।
गया. पटना उच्च न्यायालय के फैसले के बाद गया नगर निगम के मेयर वीरेंद्र कुमार उर्फ गणेश पासवान का शनिवार को गया नगर निगम में भव्य स्वागत किया गया. ढोल बाजे व फूल-मालाओं के साथ मेयर गणेश पासवान का पार्षदों ने स्वागत किया है. इस बीच मिठाइयां भी बांटी गई। इस मौके पर पूर्व डिप्टी मेयर सह स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य मोहन श्रीवास्तत उपस्थित थे. सभी ने मेयर का फूल माला पहनाकर स्वागत किया. जानकारी हो, कि पटना हाईकोर्ट में एक निर्णय में सामान्य प्रशासन विभाग के उस आदेश को खारिज कर दिया है, जिसके तहत गया नगर निगम के मेयर वीरेंद्र कुमार उर्फ गणेश पासवान को पासवान जाति के बजाय बंगाली जाति का बताया गया था. कोर्ट का फैसला आने के बाद मेयर के समर्थकों में खुशी की लहर फैल गई है. शुक्रवार को आए हाई कोर्ट के फैसले के बाद शनिवार को डिप्टी मेयर वीरेंद्र कुमार उर्फ गणेश पासवान का भव्य स्वागत नगर निगम में किया गया.
इस दौरान दर्जनों पार्षदों ने फूल माला पहनकर मेयर वीरेंद्र पासवान का स्वागत किया. वहीं, वीरेंद्र कुमार उर्फ गणेश पासवान ने कहा है, कि यह सत्य की जीत हुई है. हमारे साथ कुछ लोग षडयंत्र रच रहे थे, जो एक बार फिर से विफल हो गए हैं. एक बार फिर सच्चाई जीती है, हाई कोर्ट के फैसले से साबित हो गया है. वहीं, मोहन श्रीवास्तव ने कहा कि पूर्व में कास्ट स्क्रुटनी कमेटी में शामिल गया के सिटी डीएसपी, डेल्हा थाना सहित अन्य जमादार द्वारा जो जांच किया था, कोर्ट ने जिलाधिकारी के स्तर से उसकी पुन: जांच कराई गई और पूर्व की जांच गलत साबित हुई. कहा कि हाईकोर्ट के फैसले के बाद सब सही हो गया है. कहीं कोई दिक्कत नहीं है। हमसब मिलकर गयाजी का विकास को और गति देंगे।