पितृपक्ष मेला को लेकर जिला प्रशासन और गया वासियों नागरिकों के साथ समीक्षा बैठक में जिसमें गया शहर के विभिन्न मुद्दों पर तैयारियों को लेकर विस्तृत चर्चा की गई
मनोज कुमार ।
जिला अतिथि गृह में बिहार भाजपा के वरीय नेता बिहार सरकार के सहकारिता सह वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने पितृपक्ष मेला को लेकर जिला प्रशासन और गया वासियों नागरिकों के साथ समीक्षा बैठक में जिसमें गया शहर के विभिन्न मुद्दों पर तैयारियों को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक के क्रम में माननीय मंत्री ने गया जी के निम्न बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की – गांधी मैदान 1.शहर में खुला गाड़ी में कूड़ा ले जाना बंद होना चाहिए 2. विद्युत शवदाहगृह को अभिलंब चालू कराया जाए 3. परिवहन निगम सरकारी बस स्टैंड के सामने सार्वजनिक शौचालय से गांधी मैदान के अंदर बह है गंदे पानी को अभिलंब रोकने के संबंध में ताकि आने वाले तीर्थ यात्रियों को किसी तरह का बीमारी का सामना न करना पड़े, डेल्हा ओवरब्रिज नज़रथ अकादमी के निकट सड़क पर दुकान खोलने के संबंध में, गांधी मैदान का पार्किंग स्थल चर्च के बगल शौचालय के पास किए जाने से आने वाले मॉर्निंग वॉक करने वालों को सहूलियत होगी, मिर्ज़ा ग़ालिब कॉलेज से रेलवे गुमटी नंबर दो रेल ओवर ब्रिज के निकट खुले नाले को सफाई कर कवर करने के संबंध में, सुलभ शौचालय का बेहतर रखरखाव एवं अपव्यय को रोकने के संबंध में, गया शहर में सार्वजनिक स्थान एवं सड़कों को किनारे सीसीटीवी कैमरा लगाने के विचार किया गया एवं राज्य सरकार को सूचित कर नागरिकों के सुविधा के लिए व्यवस्था की जाए,गया शहर में बन रहे नए गोलम्बर् की कार्य की गुणवत्ता एवं आकर के संबंध में भी विचार किया गया, नेली डंपिंग पॉइंट पर जो कूड़े का रीसाइकलिंग किया जा रहा है उस पर भी एक बार समीक्षा करने की आवश्यकता हैं ।
उसमें जो खर्च किया जा रहा है वह व्यावहारिक नहीं है, गया शहर में सार्वजनिक स्थानों में खुले में घूम रहे पशुओं को अभिलंब हटाया,जाए ,गांधी मैदान परिसर में खिलाड़ियों नागरिकों के लिए पेय जल के लिए बेहतर व्यवस्था किया जाए, मच्छर से निजात के लिए नियमित छिड़काव एवं प्रभावी दवा का इस्तेमाल हो, जाम की समस्या से निजात के लिए शहर के विभिन्न स्थानों पर पार्किंग व्यवस्था के संबंध में भी चिंतन एवं चर्चा की गई, बैठक में उपस्थित माननीय मंत्री ने अधिकारियों को सभी बिंदुओं पर यथाशीघ्र का समाधान हेतु निर्देश दिया गया ताकि आम जनता के हो रहे परेशानियों को निजात मिल सके इस बैठक की अध्यक्षता माननीय मंत्री सहकारिता,पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के द्वारा किया गया, बैठक में उपस्थित नगर आयुक्त नगर निगम गया,वन प्रमंडल पदाधिकारी (मगध प्रमंडल), सिटी एएसपी,राहुल कुमार नोडल पदाधिकारी गांधी मैदान,कार्य पालक अभियंता पथ निर्माण विभाग,भाजपा नेता संतोष सिंह, पप्पू चंद्रवंशी,देवानंद पासवान ,प्रेम सागर,प्रमोद भदानी, अमित लोहानी, दीपू जी, पुलस्कर कुमार,दीपक पटवा,गोपाल पटवा,प्रकाश पटवा अन्य मौजूद रहे।