पितृ पक्ष मेला 2024 की तैयारी को लेकर माननीय मंत्री ने किया निरीक्षण
मनोज कुमार ।
विश्व प्रसिद्ध पितृ पक्ष मेला 2024 तैयारी को लेकर भाजपा के वरिष्ठ नेता बिहार सरकार के सहकारिता सह वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने देवघाट का निरीक्षण किया। डॉ प्रेम कुमार ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि NH 82 से मुक्ति धाम तक घाट एवं सड़क निर्माण जो कराया गया है उससे आने वाले पितृपक्ष मेले में लाखों तीर्थ यात्रियों को आने जाने में सुविधा प्रदान होगी साथ में मौजूद अनुमंडल पदाधिकारी गया एवं वन विभाग के पदाधिकारी को मंत्री ने निर्देश दिया कि NH 82 से गायत्री धाम तक खाली स्थान में लोहे के गैबियन के साथ पौधारोपण पितृ पक्ष मेला शुरू होने से पूर्व ही कराया जाए साथ ही देवघाट पर माननीय मंत्री के अनुशंसा से निर्माण किए गए सेड में लाइट पंखा एवं गमले में पौधे लगाने का निर्देश दिया गया। निरीक्षण के क्रम में नाई समाज के प्रतिनिधिमंडल माननीय मंत्री से मिला और जानकारी दी की नाई समाज के लोगों को मुंडन करने का स्थान जो चिन्हित है वहां सेड बनाने की मांग की गई ताकि वर्षा के समय में नाई समाज के लोगों को अपने कार्य करने में सहूलियत हो सके साथ ही पंचमुखी हनुमान के निकट माननीय मंत्री के अनुशंसा पर 23 लाख के लागत से बन रहे सेड का भी निरीक्षण किया गया ।
जिसमें ढलाई कार्य पूर्ण हो चुका है कार्य को तेजी से निष्पादन करने का निर्देश दिया गया। घाट पर मिथिला पेंटिंग कर रहे कारीगरों को निर्देशित किया गया कि जो पेंटिंग हो रहा है उसमें गया जी के प्रमुख स्थान का उल्लेख अवश्य करें एवं गया शहर के प्राचीन चारों दरवाजा को भी रांगोगन करने का आदेश दिया गया ।घाट के निर्माण से स्थानीय नागरिकों एवं तीर्थ यात्रियों ने काफी प्रसन्नता जाहिर की है । माननीय मुख्यमंत्री जी, जिला प्रशासन एवं सरकार के संबंधित विभागों को माननीय मंत्री ने बधाई दी । साथ ही साथ विष्णु पद घाट के निकट बड़ी संख्या में देश के कोने-कोने से आए तीर्थ यात्रियों से मिलकर उनके कुशल क्षेम जाना एवं हर संभव मदद के लिए जिला प्रशासन तैयार है उन्हें बताया। तीर्थ यात्रियों में नेपाल, आंध्र प्रदेश,बंगाल एवं अन्य राज्यों के तीर्थ यात्री दिखे ।वहीं ब्राह्मणों के द्वारा बंगाली भाषा, आंध्रा (उड़िया)भाषा में माननीय मंत्री से बात कराई गई तीर्थ यात्रियों को गया जी के रबड़ डैम के निर्माण साफ सफाई एवं मेले की तैयारी से काफी खुश दिखे। माननीय मंत्री के काफिले में अनुमंडल पदाधिकारी सदर गया, रेंजर वन विभाग एवं भाजपा नेता संतोष सिंह,प्रेम सागर, देवानंद पासवान, विकास कुमार, धीरू जी, जितेंद्र कुमार, मुकेश चंद्रवंशी, सुरेंद्र यादव, मुन्ना पाठक, गाजू पाठक आदि मौजूद रहे।