राष्ट्रीय सामाजिक न्याय मोर्चा के प्रधान महासचिव नरेश महतो ने पटना सिटी में हुई बीजेपी कार्यकर्ता की हत्या को बताया दुखद

WhatsApp Image 2024-09-10 at 6.40.48 PM

विशाल वैभव ।

इस दुख भरी घटना पर रोष व्यक्त करते हुए श्री महतो ने कहा कि जो पार्टी सरकार का महत्पूर्ण हिस्सेदार है जिसके दो दो उप मुख्यमंत्री है कानून की राज की बात की जाती है कहा अफसोसजनक है।घटना के 24 घंटे बीत जाने के बाद हत्यारा को नहीं पकड़े जाना कहीं ना कहीं प्रशासनिक विफलता का प्रमाण है।

मोर्चा मांग करती है कि पटना सिटी में हुई बीजेपी कार्यकर्ता की हत्या की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की है।श्री महतो ने मांग किया मृतक की आश्रित परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग की औऱ हत्यारे को गिरफ्तार कर स्पीडी ट्रायल करते हुए फांसी की सजा देने की मांग की ताकि अपराधियों के अंदर खौफ पैदा हो।