एनसीसी सीएटीसी-XI में जीबीएम कॉलेज की कैडेट प्रियंका को गोल्ड मेडेल व नेहा को सिल्वर मेडेल नवाजा गया- डॉ0 कुमारी रश्मि प्रियदर्शनी
विश्वनाथ आनंद ।
गया (बिहार)-एनसीसी 6 बिहार बटालियन इकाई द्वारा निगमा मोनेस्ट्री, बोधगया में दिनांक 27 अगस्त, 2024 से 05 सितंबर, 2024 तक आयोजित कम्बाइन्ड ऐनुअल ट्रेनिंग कैंप-XI (सीएटीसी-XI) में जीबीएम कॉलेज की कैडेटों की प्रशंसनीय प्रतिभागिता रही.कॉलेज के प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ. सहदेब बाउरी एवं एनसीसी सीटीओ डॉ. कुमारी रश्मि प्रियदर्शनी, डॉ. प्यारे मांझी, डॉ. रूही खातून व अन्य ने सभी कैडेटों को हार्दिक शुभकामनाएँ दीं. डॉ. बाउरी ने कैडेटों को एकता और अनुशासन बनाये रखने हेतु परामर्श दिये.
एनसीसी सीटीओ एवं पीआरओ डॉ रश्मि प्रियदर्शनी ने मीडिया से खास बातचीत के दौरान कहा कि संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में कैडेट प्रियंका कुमारी को ड्रिल प्रतियोगिता में प्रथम आने के लिए गोल्ड मेडेल प्रदान करके सम्मानित किया गया.कैडेट नेहा कुमारी को क्विज प्रतियोगिता में सिल्वर मेडेल तथा बेस्ट लीडिंग ऐंकरिंग के लिए ट्रैक शूट प्राप्त हुआ. कैडेट वैष्णवी कुमारी, माही कुमारी, आरसी कुमारी एवं अंजलि कुमारी को सांस्कृतिक कार्यक्रम में सुंदर प्रस्तुति देने हेतु ट्रैक शूट देकर सम्मानित किया गया. कैडेट संजना कुमारी का चयन आईजीबीसी के लिए भी हुआ है.