रक्तदान करने से नहीं, न करने से हो सकती है किसी की मौत : बमेंद्र
विश्वनाथ आनंद ।
औरंगाबाद( बिहार )- रक्तदान करने से आज तक किसी की मौत नहीं हुई है, आपके रक्तदान न करने से खून की कमी के कारण किसी जरूरतमंद की मौत आवश्य हो सकती है .इसलिए यदि आप स्वस्थ हैं, तो हर तीन माह पर नियमित रक्तदान अवश्य करें.उक्त बातें औरंगाबाद के समाजसेवी रक्त सेवक बमेंद्र कुमार सिंह ने पथ प्रदर्शक द्वारा शिक्षकों के सम्मान में आयोजित रक्तदान शिविर के दौरान कही. उन्होंने आगे कहा कि शिक्षक दिवस के अवसर पर पथ प्रदर्शक स्वयंसेवी संस्था औरंगाबाद के द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. बिहार झारखंड के सीमा पर स्थित संजीवनी हॉस्पिटल हरिहरगंज में शिविर का आयोजन किया गया. स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन हरिहरगंज स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राजेश कुमार कुशवाहा, हरिहरगंज थाना प्रभारी चंदन कुमार, संजीवनी हॉस्पिटल के संचालक डॉक्टर अरविंद कुमार, पथ प्रदर्शक संस्था के सचिव बमेंद्र कुमार सिंह, नारायण मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल जमुहार के डॉ सैयद अमीन अहमद द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया.
हरिहरगंज थाना के आरक्षी निरीक्षक चंदन कुमार ने कहा कि हर स्वस्थ व्यक्ति को तीन महीना में रक्तदान अवश्य करना चाहिए. आपके रक्त से किसी को जीवन दान मिलता है और कई थैलेसीमिया पीड़ित बच्चे हैं जिन्हें हर माह एक से यूनिट रक्त की आवश्यकता पड़ती है.संजीवनी हॉस्पिटल के संचालक डॉ अरविंद कुमार ने सभी रक्तदानियों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया.अजय स्वर्णकार,पिंटू गुप्ता,साकेत सौंडिक,संजीव कुमार गुप्ता,दिनेश गुप्ता, रामस्वरूप कुमार,मुकेश कुमार,प्रभात गुप्ता,मनीष कुमार जयसवाल, बब्लू मालाकार, कुंदन कुमार, मुकेश राज एवं साथ ही शिक्षक के सम्मान में खुद शिक्षक अमिताभ मिश्रा,भीमसेन मेहता सहित कुल 13 युवाओं ने स्वैच्छिक रक्तदान किया. इस अवसर पर पथ प्रदर्शक परिवार के शशि कुमार ,मृत्युंजय विश्वकर्मा,संजीवनी हॉस्पिटल के स्वास्थ कर्मी मंजू कुमारी, शिवानी कुमारी, अंतिमा देवी,रानी कुमारी सहित कई लोग उपस्थित थें.