बिक्रमगंज में सर्वपल्ली राधाकृष्णन की धूमधाम से मनी जयंती

चंद्रमोहन चौधरी,

बिक्रमगंज शहर के वीर कुंवर सिंह महाविद्यालय,धारूपुर मोडर्न कीड्स प्ले स्कूल एएस कालेज रोड बिक्रमगंज सहित सभी शिक्षण संस्थानों में गुरुवार को भारत के दूसरे राष्ट्रपति डॉ० सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती शिक्षक दिवस के रूप में धूमधाम से मनाया गया। छात्र छात्राओं स्वर्गीय कृष्णन के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। वहीं केक काट कर खुशियां मनाई। उक्त अवसर पर वीर कुंवर सिंह महाविद्यालय, धारूपुर के एनएसएस समन्यवक, महाविद्यालय शिक्षक प्रतिनिधि सह वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय, आरा सीनेट सदस्य डॉ. मनीष रंजन के नेतृत्व में महाविद्यालय कर्मियों सहित छात्र-छात्राओं ने सेमिनार हॉल में उनके तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन कर याद किया। महाविद्यालय शिक्षकों को प्राचार्य डॉ. सुरेंद्र कुमार सिंह द्वारा सम्मानित किया गया। अवसर पर
डॉ. मनीष ने सभा संबोधन में ने कहा कि हमारे जीवन में हमें हर दिन कुछ न कुछ सीखने की आवश्यकता होती है। जो शिक्षा हमें सही दिशा में आगे बढ़ने की प्रेरणा देती है। साथ ही डॉ० सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने शिक्षित और युवा नेतृत्व ही सिस्टम को सही तरीके से समझने के साथ-साथ सरकारी योजनाओं को धरातल तक पहुंचाने कार्य किया था। जो शिक्षा क्षेत्र में योगदान देने वाले महान शिक्षाविदों के रूप में जाने गए। वहीं मोडर्न कीड्स प्ले स्कूल बिक्रमगंज में छात्र छात्राओं व शिक्षक शिक्षिकाओं ने केक काट कर शिक्षक दिवस मनाया। छात्र छात्राओं ने अपने गुरूजनों उपहार भेंट कर आशीर्वाद लिया। वहीं विद्यालय के निदेशक सीएम चौधरी ने सभी शिक्षक शिक्षिकाओं को सम्मानित किया। इस अवसर पर वीर कुंवर सिंह महाविद्यालय में प्रोफेसर बीर बहादुर सिंह, डॉ.अरविंद सिंह, अनिल सिंह, सुनील सिंह,अजय सिंह, बलवंत सिंह, रमेश कुमार, दिनेश सिंह, पवन उपाध्याय, शशि प्रसाद व मंटू चौधरी, अभय सिंह, नरेंद्र सिंह, प्रविंद सिंह, परवेज खां सहित समस्त महाविद्यालय कर्मी उपस्थित थें। वहीं मोडर्न कीड्स प्ले स्कूल बिक्रमगंज में प्राचार्य अनीता गुप्ता, उपप्राचार्य अंजली सिन्हा, सुरभी कुमारी, सिमरन कुमारी सहित विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिका और छात्र छात्रा उपस्थित थे।

You may have missed