पटना नगर निगम चतुर्थवर्गीय कर्मचारी महासंघ के कार्य समिति कि बैठक में सर्वसम्मति से लिया गया निर्णय

विशाल वैभव ।

पटना ।पटना नगर निगम चतुर्थवर्गीय कर्मचारी महासंघ के कार्य समिति कि बैठक में सर्वसम्मति से लिया गया निर्णय । दैनिक कर्मियों कि सेवा स्थाई करण , 2018 में राज्य सरकार द्वारा चतुर्थ श्रेणी कर्मियों कि समाप्त किए गए सृजित पदों को पुनर्जीवित करने कर रिक्त पदों को भरने , निजी एजेंसी समाप्त कर कर्मियों को निगम में स्थाई बहाली करने सहित , सेवा निवृत्त एवं मृत कर्मियों के बकाया अंतरराशि बकाया पेंशन पारिवारिक पेंशन का अंतरराशि भुगतान करने सहित 14 सूत्री मांगों की पूर्ति हेतु चरण बाध्य आन्दोलन जारी रखते हुए 13 सितंबर 24 को निगम मुख्यालय मौर्या लोक पटना में प्रदर्शन किया जायेगा एवं 21 सितंबर मशाल जुलूस निकलेगा जो जी , पी ,ओ , गोलंबर से निगम मुख्यालय मौर्या लोक जायेगा , 22 सितंबर को संघ के 45 वां स्थापना दिवस समारोह हनुमान नगर पटना में मनाया जाएगा मांगों कि पूर्ति नहीं हुई तो 30 सितंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर निगम कर्मी चलें जायेंगे जिसका सारा जवाब देय राज्य सरकार व निगम प्रशासन की होगी ।

पटना नगर निगम चतुर्थवर्गीय कर्मचारी महासंघ के प्रधान महासचिव नन्द किशोर दास ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार सफाई मजदूरों व चतुर्थ श्रेणी कर्मियों के सृजित पदों को समाप्त कर निगम में निजी करण ठेका प्रथा लागू किया जो लूट व गुलामी प्रथा है इस व्यवस्था से सामंत वादी पूंजी वादी को बढ़ावा दिया जा रहा है इस व्यवस्था से बिहार में और गरीबी लाचारी बढ़ेगी । बैठक कि अध्यक्षता संघ के पूर्व अध्यक्ष राम सिंह, ने किया एवं बैठक को संघ के पूर्व उपाध्यक्ष अरविंद सिंह , पूर्व उपाध्यक्ष देव नाथ सिंह, कृष्ण पंडित, देवराज कुमार, जितेन्द्र कुमार, महाबिर पासवान, रामानुज पासवान,राम एकबाल पासवान , देवेन्द्र कुमार, जेयंत कुमार, बनारसी मांझी, जुगेशवर साव , गंगा पासवान, विद्या कुमार, जितेन्द्र कुमार दास , बविता देवी, फुल कुमारी देवी, हेमा कुमारी , रेशमी देवी आदि ने कहा कि निगम में सफाई मजदूरों पर काफी अत्याचार मनमानी बढ़ गई है 31 जुलाई को माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समक्ष विशाल प्रदर्शन एवं नौ अगस्त को तीरंगा जुलूस निकाला व निगम मुख्यालय मौर्या लोक में प्रदर्शन किया गया परन्तु निगम कर्मियों कि मांगों पर अब तक विचार नहीं किया गया। संघ के नेताओं ने कहा कि जब तक मांगें पूरी नहीं हो जाती है तब तक चरणबद्ध आंदोलन जारी रहेगा।

You may have missed